लखनऊ

तुम्हारी सुंदर पत्नी मुझे पसंद है, उसे तलाक दे दो! फिर जो हुआ वह आपको सोचने पर मजबूर कर देगा…

डक्टर के आग्रह के बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने परेशान न करने के बदले डॉक्टर से पैसों की डिमांड की। आरोपी ने डॉक्टर से दो खातों में रुपए मंगाए, जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए वह लखनऊ के चर्चित लोगों में शामिल हैं। पुलिस अब पूरे मामले का जांच कर रही है।

लखनऊNov 22, 2021 / 10:17 am

Prashant Mishra

लखनऊ. लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। यह के रहने वाले एक चिकित्सक के फोन पर बीते दिनों अननोन नंबर से फोन आया। बात कर रहे व्यक्ति ने चिकित्सक से कहा कि तुम्हारी पत्नी मुझे पसंद है उसे तलाक दे दो, इसके बाद चिकित्सक ने फोन करने वाले व्यक्ति से काफी मिन्नतें की और पीछा छोड़ने को कहा।
आरोपी ने मांगे पैसे

डक्टर के आग्रह के बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने परेशान न करने के बदले डॉक्टर से पैसों की डिमांड की। आरोपी ने डॉक्टर से दो खातों में रुपए मंगाए, जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए वह लखनऊ के चर्चित लोगों में शामिल हैं। पुलिस अब पूरे मामले का जांच कर रही है।
पुलिस ने हिरासत में लिया

आरोपी ने राजधानी लखनऊ के श्रवण साहू और अकील के खाते में पैसे मंगाए हालांकि पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया उसे हिरासत में ले लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
ठगी के निकाल रहे नए-ऩए पैतरे

अपराधी ठगी करने के लिए रोज नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। जहां इस बार पत्नी को तलाक देने की बात करते हुए पैसों की डिमांड की गई है तो वही हर रोज फोन पर कभी नौकरी दिलाने तो कभी लॉटरी के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है एसीपी साइबर क्राइम लखनऊ ने बताया कि अगर आपके मोबाइल पर किसी भी अननोन नंबर से फोन आता है और पैसे की डिमांड की जाती है तो इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से संबंधित थाने या साइबर क्राइम को देनी चाहिए। समय रहते जानकारी मिलने पर प्रभावी कार्यवाही की जा सकती है।

Home / Lucknow / तुम्हारी सुंदर पत्नी मुझे पसंद है, उसे तलाक दे दो! फिर जो हुआ वह आपको सोचने पर मजबूर कर देगा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.