scriptकावासाकी ने लाॅन्च की 110 cc बाइक केएलएक्स 110 | kawasaki launches 110 cc bike klx110 | Patrika News

कावासाकी ने लाॅन्च की 110 cc बाइक केएलएक्स 110

Published: Nov 20, 2015 04:36:00 pm

Submitted by:

जापानी कंपनी की यह सबसे सस्ती मोटर साइकिल है, लेकिन यह मुख्य सड़कों के लिए ना होकर सिर्फ ऑफ रोड इस्तेमाल के लिए है।


टू व्‍हीलर कंपनी कावासाकी ने खामोशी के साथ भारतीय बाजार अपनी नई ऑफ-रोडर केएलएक्स 110 (KLX 110) लॉन्च की है। इसकी कीमत 2.8 लाख रुपए तय की गई है। जापानी कंपनी की यह सबसे सस्ती मोटर साइकिल है, लेकिन यह मुख्य सड़कों के लिए ना होकर सिर्फ ऑफ रोड इस्तेमाल के लिए है।

KLX 110 सिर्फ एक रंग लाइम कलर में उपलब्‍ध होगी। छोटे इंजन क्षमता वाली जापानी ऑफ-रोडर सीबीयू के जर‌िए थाईलैंड से आयात होकर भारत आएगी। कावासाकी केएलएक्स 110 खासकर उन युवा बाइकर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है जो बाइक के जरिए ऑफ रोड राइडिंग सिखाना चाहते हैं।

यह बाइक 112 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, एसओएचसी इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 3.78 लीटर है और यह 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

kawasaki klx110

यह मोटरसाइकिल स्टील फ्रेम, फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक के साथ है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 218 एमएम है।

kawasaki klx110

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो