नए संसद भवन का उद्घाटन: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन अपनी ही पार्टी पर भड़के, बोले- तो क्या पाक का PM करेगा उद्घाटन
लखनऊPublished: May 25, 2023 09:22:28 pm
New Parliament Inauguration: कांग्रेस ने नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों किए जाने पर सख्त एतराज जताया है।


प्रमोद कृष्णन कई मौकों पर कांग्रेस की लाइन से बाहर जाकर बोलते रहे हैं।
New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस समारोह का कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति को करना चाहिए। कांग्रेस ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है। इस पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर राहुल गांधी तक तमाम बड़े नेता एकजुट दिख रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने कहा है कि पीएम का उद्घाटन करने का फैसला एकदम सही है।