scriptलखनऊ में नयी टाउनशिप डेवलप करने की तैयारी | new township development in lucknow | Patrika News

लखनऊ में नयी टाउनशिप डेवलप करने की तैयारी

locationलखनऊPublished: Oct 14, 2019 02:11:08 pm

आवास विकास परिषद लखनऊ में नई जेल रोड के पास अपनी नई आवासीय योजना लाने जा रहा है।

लखनऊ में नयी टाउनशिप डेवलप करने की तैयारी

लखनऊ में नयी टाउनशिप डेवलप करने की तैयारी

लखनऊ. आवास विकास परिषद लखनऊ में नई जेल रोड के पास अपनी नई आवासीय योजना लाने जा रहा है। इस योजना के लिए 70% किसानों ने जमीन देने की सहमति दे दी है। इसे लैंड पूलिंग योजना के तहत सवा सौ करोड़ एकड़ में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा परिषद अवध विहार योजना का भी विस्तार करने जा रहा है। इसके लिए यहां 15 एकड़ और जमीन ली जा रही है। नवंबर तक आवासीय योजना के लिए किसानों से लिखित समझौता हो जाएगा। इसके बाद परिषद इसके विकास का काम शुरू कर देगा।

आवास विकास ने नई आवासीय योजनाओं की जमीन के लिए इस बार 682.54 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था की है। यह रकम किसानों को मुआवजे के रूप में दी जाएगी। बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। परिषद के सचिव विशाल भारद्वाज ने बताया कि बजट में इस रतन की व्यवस्था कर दी गई है। लखनऊ में लैंड पूलिंग योजना के तहत कॉलोनी विकसित होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो