नव निर्वाचित विधायक डाॅ॰ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने ली शपथ और कही यह बात
विधायक डाॅ॰ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को शपथ दिलायी हृदय नारायण दीक्षित

लखनऊ , उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान भवन स्थित टण्डन हाल में जनपद-देवरिया के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-337 देवरिया से नव-निर्वाचित विधायक डा॰ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।
डाॅ॰ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने विधान सभा अध्यक्ष दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली, स्वलिखित पुस्तक ‘हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ, भारत बोध एवं संसदीय दीपिका के अक्टूबर अंक की प्रति भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने नव-निर्वाचित सदस्य विधान सभा को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
इस अवसर पर सतीश द्विवेदी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा एवं जय प्रताप निषाद, राज्य मंत्री, पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास, व उ0प्र0 विधान सभा के प्रमुख सचिव, प्रदीप कुमार दुबे सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज