scriptछह जिलों में अगले 60 घंटे भीषण बारिश का पूर्वानुमान, हाई अलर्ट पर सरकार, विशेष गाइडलाइन जारी | next 60 hours | Patrika News
लखनऊ

छह जिलों में अगले 60 घंटे भीषण बारिश का पूर्वानुमान, हाई अलर्ट पर सरकार, विशेष गाइडलाइन जारी

Government on high alert mode:उत्तराखंड में मौसम के लिहाज से अगले दो दिन भारी पड़ने का अंदेशा है। आईएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार को राज्य में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के पूर्वानुमान को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। शासन ने आज सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में विशेष गाइडलाइन जारी कर दी है।

लखनऊSep 11, 2024 / 05:31 pm

Naveen Bhatt

Heavy rain alert has been issued in Uttarakhand for the next two days

उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है

Government on high alert mode:मानसून अंतिम चरण पर पहुंच गया है। इसी बीच आईएमडी ने कल और परसों उत्तराखंड के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विदाई से पहले मानसून विकराल अपना उग्र रूप दिखा सकता है। इससे तबाही के हालात पैदा हो सकते हैं। राज्य में भूस्खलन और आपदा जैसी नौबत आने की संभावना है। आइएमडी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के छह जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। साथ ही गर्जना के साथ बिजली कडक सकती है। राज्य में अगले दो दिन भारी से अत्यंत भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। आज शासन ने छह जिलों के डीएम को पत्र के माध्यम से विशेष गाइडलाइन जारी की है।

इन छह जिलों में अत्यंत बारिश का अलर्ट

राज्य में 12 और 13 सितंबर को भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी होने से शासन भी हरकत में आ गया है।आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत कल और परसों देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार में भारी से भारी बारिश तथा गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा है। इसी को लेकर शासन ने आज सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज गाइडलाइन जारी कर दी है

विशेष एहतियात बरतने की अपील

शासन ने आज राज्य के छह जिलों के डीएम को अगले दो दिन भारी बारिश को लेकर गाइडलाइन जारी की है।जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरतें। सुरक्षा और आवागमन पर नियंत्रण रखा जाय।आपदा की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचनाएं तत्काल दी जाएं।आईआरएस के नामित सदस्य हाई अलर्ट में रहेंगे।। भारी बारिश से सड़कें बंद होने पर तत्काल खोलने की व्यवस्था हो। समस्त अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। पुलिस और एसडीआरएफ अपने उपकरणों के साथ अलर्ट रहें।

Hindi News / Lucknow / छह जिलों में अगले 60 घंटे भीषण बारिश का पूर्वानुमान, हाई अलर्ट पर सरकार, विशेष गाइडलाइन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो