script

UP News: यूपी के इस हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, जानिए NHAI का नया रेट

locationलखनऊPublished: Mar 29, 2023 04:59:49 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

UP News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल बढाने से पहले साल सरकार को 10.95 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी।

UP highway news

प्रतीकात्मक तस्वीर

NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हाईवे पर सफर महंगा होने जा रहा है। NHAI ने नई दरों की सूची जारी कर दी है। दिल्‍ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर 31 मार्च रात 12 बजे से टोल रेट 10 फीसदी बढ़ा दी जाएंगी।
सरकार को 10.95 करोड़ रुपए की अतिरिक्त होगी कमाई
इस वजह से चालकों पर टोल वृद्धि का असर पड़ेगा। दोनों हाईवे पर रोजाना करीब 1 लाख 20 हजार वाहन चलते हैं। अकेले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल बढाने से पहले साल सरकार को 10.95 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी।
NHAI गाजियाबाद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया,“दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बढ़ने वाली टोल रेट की सूची मिल गई है। इसे परतापुर के काशी टोल प्लाजा पर चिपकाया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को पहले से टोल बढने की जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़ें

चलते समय अतीक से बोला अशरफ, चिंता मत करो भाई अभी हम हैं

डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया, “निजी वाहनों पर 5 रुपए और कॉमर्शियल वाहनों पर 15 से 20 रुपए तक टोल बढ़ाया गया है। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक अब गाडी वालों को अब 160 रुपए टोल चुकाना पड़ेगा, जो पहले 155 रुपए था।
बड़े वाहनों को अब देने होंगे इतन रुपए
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर नया टोल रेटों के मुताबिक, अब चार पहिए वाहन से 160 रुपए लिए जाएंगे। इससे पहले 5 रुपए लिए जाते थे। इसके साथ कॉमर्शियल वाहनों को पहले 245 रुपये देने पड़ते थे,अब नए टोल रेट के अनुसार 260 रुपए देने होंगे। 6 टायरा ट्रक और बस को 520 रुपए की जगह नए नियम के मुताबिक 545 रुपए देने पडेंगे।
यह भी पढ़ें

आकांक्षा दुबे ने प्यार का इजहार करने के 39 दिन बाद ही क्यों लगा ली फांसी?

31 मार्च से 10 प्रतिशत बढ़ जाएगा टोल टैक्स
साथ ही 10 टायरा बड़े ट्रक को 565 रुपए की जगह अब 595 रुपए देने पडेंगे। 12 टायरा बड़े कॉमर्शियल वाहनों को 815 रुपए की जगह अब 855 रुपये अदा करने पडेंगे। नियमों के बदलाव अब ट्रॉला ट्रक को 990 रुपए की जगह अब 1040 रुपए देने होंगे। गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर भी 31 मार्च की रात 12 बजे से 10 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो