NIA का खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी, पीलीभीत, लखीमपुर, अलीगढ़ समेत 4 जिलों में रेड
लखनऊPublished: Sep 27, 2023 09:47:11 am
NIA Action on Khalistan Supporters: एनआईए ने उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में तकरीबन 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। खालिस्तानी टेरर नेटवर्क, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ को खत्म करने के लिए एनआईए के जरिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।


NIA ने खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ यूपी के चार जिलों में छापेमारी की है।
NIA action on Khalistan Supporters: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी टेरर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। देश की एकता और अखंडता के विरुद्ध आवाज उठाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए एनआईए (NIA) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में एक साथ रेड मारी जा रही है। एनआईए की यह छापेमारी 6 राज्यों में 50 से ज्यादा जगहों पर चल रही है।