Corona: यूपी के 32 जिलों में 24 घंटे में नहीं मिले कोरोना मरीज, जानें- आज का अपडेट
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में मिले कोरोना के 166 नये मामले, रिकवरी रेट 98.01 फीसदी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में 24 घंटे में कोविड संक्रमण के कोई मामले नहीं आये हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना के 166 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए हैं। उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 206 है। इस समय प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,256 है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश संक्रमण से अब तक 8,696 लोगों की मृत्यु हुई है और 5,89,771 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी रेट 98.01 फीसदी हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 90 लाख 40 हजार 824 सैम्पल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि फ्रंट लाइन कर्मियों के कोविड वैक्सीनेशन का कार्य 11, 12 व 18 फरवरी को किया जाएगा।
कोरोना के आंकड़े
24 घंटे में नये केस- 166
24 घंटों में डिस्चार्ज- 206
कुल एक्टिव मरीज- 3256
होम आइसोलेशन- 837
रिकवरी रेट- 98.01
अब तक मौत- 8,696
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज