लखनऊ

नहीं जाएगी किसी होमगार्ड की नौकरी, मिलेगा सबको काम

मिलेगा उतना ही वेतन, बस 15 दिन करना होगा काम
 

लखनऊOct 15, 2019 / 12:27 pm

Anil Ankur

लखनऊ। यूपी के होमगार्डों का वेतन उतना ही मिलेगा जितना वे पहले पाते थे, लेकिन उन्हें 15 दिन ही ड्यूटी करनी होगी। किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। इसके लिए सरकार ने शाफ्टवेयर में ड्यूटी चार्ट भर दिय है, जो हर होमगार्ड को काम देगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खड़ा हुआ था संकट

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के होमगार्डों को पुलिस के सिपाही के बराबर मूल वेतन देने के आदेश दिए थे। जिसके चलते संकट यह खड़ा हो गया क होमगार्ड विभाग के पास बजट में उतना धन नहीं था। अब अगले बजट में धन का प्राविधान होने के बाद ही अगली व्यवस्था की जा सकेगी। प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार बताते हैं कि गृह विभाग, वित्त विभाग और उनका विभाग मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं। फिलहाल 15 से 20 दिन काम दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
होमगार्डों का वेतन भत्ता

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के वित्त विभाग ने होमगार्डों को 600 रुपये मानदेय और 72 रुपये डीए देने की मंजूरी दी है। सरकार होमगार्डों को 6 दिसंबर 2016 से 31 अगस्त 2019 तक के एरियर का भुगतान भी करेगी। प्रस्ताव को मंजूरी के बाद प्रमुख सचिव होमगार्ड को भेज दिया गया। वर्तमान में होमगार्डों को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जा रहा है।
अब 25 नहीं, 15 दिन का मिलेगा काम

सिपाही के बराबर होमगार्ड का वेतन देने का फैसला होमगार्डों के लिए मायूसी का सबब बनने जा रहा है। बढ़े हुए वेतन के चक्कर में पुलिस महकमे ने तय किया है कि वह होमगार्ड से काम नहीं लेगा। यानी एक साल पहले गृह विभाग ने सिपाहियों के रिक्त पदों के स्थान पर जो 25 हजार होमगार्ड लगाए थे, उनकी सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया है। यह निर्णय उच्चतम न्यायालय के आदेश से गड़बड़ाए बजट को बैलेंस करने के लिए लिया गया है। प्रदेश में होमगार्ड के पद 1 लाख 18 हजार हैं। इसमें से 19 हजार पद रिक्त हैं। पिछले महीने 92 हजार होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जा रही थी जबकि उपलब्ध होमगार्ड की संख्या 99 हजार थी।
इन होमगार्डों की ड्यूटी पर भी संकट

प्रदेश में लगभग 9000 होमगार्ड सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर ड्यूटी कर रहे हें। यहां पहले प्राइवेट गार्ड ड्यूटी करते थे। अब इन स्थानों पर फिर से प्राइवेट गार्ड या फिर पीआरडी जवान को ड्यूटी देने पर विचार किया जा रहा है। यहां एक दिन की ड्यूटी के बदले 375 रुपये से 500 रुपये के बीच मिलता है। ऐसे में आने वाले दिन होमगार्डों के लिए और संकट भरे हो सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / नहीं जाएगी किसी होमगार्ड की नौकरी, मिलेगा सबको काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.