लखनऊ

आज नहीं चलेगी मरुधर, ओखा समेत 7 ट्रेनें रद्द, जानिए कौन गाड़ी चारबाग पर ही रुक जाएगी

सोमवार को पटना-कोटा, मरुधर और ओखा एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

लखनऊSep 24, 2018 / 09:19 am

आकांक्षा सिंह

आज नहीं चलेगी मरुधर, ओखा समेत 7 ट्रेनें रद्द, जानिए कौन गाड़ी चारबाग पर ही रुक जाएगी

लखनऊ. पनकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम शुरू हो गया है। जिसके कारण सोमवार को पटना-कोटा, मरुधर और ओखा एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार से वॉशेबल एप्रेन बदलने का काम शुरू हो गया जिसके कारण उत्तर रेलवे द्वारा 38 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस फैसले से कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। ये ट्रेनें 30 सितम्बर तक निरस्त रहेंगी। इन ट्रेनों में फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनें मुख्य हैं।

यह भी पढ़ें – पत्रिका इम्पेक्ट: अन्ना जानवरों के आतंक की समस्या से मिलेगी निजात, पशु आश्रय स्थल बनेंगे सहारा

नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू

पनकी रेलवे स्टेशन के पास पटरी की मरम्मत के लिए यहां नॉन इंटरलॉकिंग की जा रही है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को कॉशन देकर धीमी गति से गुजारा जा रहा है। इस काम के कारण सोमवार को इधर से गुजरने वाली सात ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

यह भी पढ़ें – 10 लाख लोगों का भविष्य दांव पर, इन लोगों की जा सकती है नौकरी, राज्य सरकार ने सुनाया फैसला

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस
13238/13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस
14853/14863/14865 वाराणसी-जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस
14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस
22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी
15046 ओखा एक्सप्रेस
19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें – पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हरारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 80 हजार डॉलर लेकर भागा नटवरलाल पकड़ा गया

वहीँ फैजाबाद स्टेशन का वॉशेबल एप्रेन बहुत पुराना और खराब हो चुका है। ऐसे में ट्रेनों में पानी भरने और सफाई में दिक्कत आ रही थी। इसी कारण इसे बदला जा रहा है। पहले यह काम 20 से 27 सितंबर तक होना था। बाद में इसकी तारीख 23 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई।

यह भी पढ़ें – नवंबर में एक साथ होगा 10 हजार जोड़ों के विवाह को पीएम देखेंगे लाइव, देंगे बधाई


निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

14221/14222 फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज-फैजाबाद एक्सप्रेस
54232/54233 लखनऊ-फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर
54371/54372 फैजाबाद-प्रयाग-फैजाबाद पैसेंजर

यह भी पढ़ें – अखिलेश की बढ़ी मुश्किलें, सामने आई 97 हजार करोड़ की हेराफेरी, कैग ने जारी की रिपोर्ट

Home / Lucknow / आज नहीं चलेगी मरुधर, ओखा समेत 7 ट्रेनें रद्द, जानिए कौन गाड़ी चारबाग पर ही रुक जाएगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.