लखनऊ

शहर के बाहर खुलेंगे स्लाटर हाउस, कानपुर वाराणसी में मेट्रो 2024 तक

योगी सरकार का फैसला

लखनऊJan 18, 2018 / 09:11 am

Anil Ankur

Now Slaughterhouse will be out of city area- cabinate

लखनऊ । सीएम योगी आदित्यानाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए तय किया गया कि सरकार के नए फैसल के अनुसार अब नए स्लॉटर हाउस शहर से बाहर बनेंगे। 24 जिलों में लोक अदालत खोलने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा अब शहरी निकायों पर स्लॉटर हाउस बनवाने और चलाने की जिम्मेदारी नहीं होगी। शहरी निकाय को अब केवल स्लॉटर हाउस की मॉनिटरिंग करनी होगी। साथ ही खुले में जानवर काटना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। पहले शहरी निकाय द्वारा तय की जगह पर जानवरों को स्लॉटर करने की परमिशन थी। स्लॉटर हाउस के संचालन और निर्माण की व्यवस्था को संशोधित करने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।
साथ ही खुले में जानवर काटना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। पहले शहरी निकाय द्वारा तय की जगह पर जानवरों को स्लॉटर करने की परमिशन थी। स्लॉटर हाउस के संचालन और निर्माण की व्यवस्था को संशोधित करने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सत्र नहीं चल रहा है और स्लॉटर हाउसों के संचालन के लिए यह संशोधन जरूरी था, लिहाजा सरकार को अध्यादेश लाना पड़ा। अध्यादेश में नगर पालिका ऐक्ट-1916 और नगर निगम ऐक्ट-1959 में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के बाद शहर से बाहर ही स्लॉटर हाउस बनाने की अनुमति दी जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि एनजीटी और केंद्र सरकार के आदेश भी हैं कि इन्हें शहर से बाहर होना चाहिए ताकि प्रदूषण न हो। मौजूदा समय में शहर के भीतर स्थापित स्लॉटर हाउसों को हटाने के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल यह फैसला आगे बनने वाले स्लॉटर हाउसों पर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि अब निजी तौर पर लोग स्लॉटर हाउस बनवाकर उनका संचालन कर सकेंगे। शहरी निकाय केवल स्लॉटर हाउसों पर नियंत्रण रखेंगे। इसी प्रकार अन्य फैसलों की भी जानकारी उन्होंने दी।

Home / Lucknow / शहर के बाहर खुलेंगे स्लाटर हाउस, कानपुर वाराणसी में मेट्रो 2024 तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.