scriptObaisi's fear started proving true at Gyanvapi, what did Obaisi say | Gyanvapi: ज्ञानवापी पर ओवैसी का डर सच साबित होने लगा, क्या कहा था ओवैसी ने | Patrika News

Gyanvapi: ज्ञानवापी पर ओवैसी का डर सच साबित होने लगा, क्या कहा था ओवैसी ने

locationलखनऊPublished: Aug 03, 2023 11:53:53 am

Submitted by:

Markandey Pandey

ज्ञानवापी परिसर को लेकर कयामत तक मस्जिद रहेगी के दावे अब फुस्स साबित होते दिख रहे हैं। हाईकोर्ट ने जिला कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए सर्वेक्षण जारी रखने का आदेश दिया है।

guanvapi_1.jpg
हाईकोर्ट ने जिला कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए सर्वेक्षण जारी रखने का आदेश दिया है।
Gyanvapi: काशी विश्वनाथ स्थित ज्ञानवापी परिसर को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है कि भारतीय पुरातत्व विभाग का सर्वेक्षण जारी रहेगा। सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष विरोध कर रहा है, आखिर जब वह परिसर मुस्लिम पक्ष का ही है तो सर्वे से घबराना क्यों हैं। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा यह बात हिंदू पक्ष के सोहन लाल आर्य और सभी लोग कह रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.