लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के कल होगा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का प्रदर्शन
लखनऊPublished: Oct 29, 2023 09:20:54 am
नागरिक सुरक्षा और आपातकाल में लोगों के बचाव के लिए तैयारियों को परखेगी योगी सरकार, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में बड़े स्तर पर करेगा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का प्रदर्शन।


बचाव की आपातकाल विधियों का भी होगा प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में नागरिक सुरक्षा और आपातकाल परिस्थितियों में लोगों के बचाव के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने ब्लैक आउट मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश नागरिक सुरक्षा विभाग 30 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, सिटी स्टेशन, लखनऊ में वृहद स्तर पर ब्लैक आउट, मॉकड्रिल का प्रदर्शन करेगा। इसके अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को ’निदेशक, नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति-पत्र' का वितरण एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की वेबसाइट का उद्घाटन भी किया जाएगा।