scriptOld electricity records demand broken in UP challenge keeping supply | UPPCL: UP में गहरा सकता है बिजली संकट, सर्वाधिक मांग का टूट गया रिकॉर्ड, इन क्षेत्रों में होगी कटौती | Patrika News

UPPCL: UP में गहरा सकता है बिजली संकट, सर्वाधिक मांग का टूट गया रिकॉर्ड, इन क्षेत्रों में होगी कटौती

locationलखनऊPublished: Jul 23, 2023 10:32:44 am

Submitted by:

Prateek Pandey

Electricity Supply Crices: कम बरसात और उमस भरी गर्मी ने बिजली की मांग के पुराने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने प्रदेश में रिकार्ड 27,622 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर नया रिकार्ड बनाया है।

Old electricity records demand broken in UP challenge keeping supply normal
Electricity Supply Crices: यूपी में बिजली की अधिकतम मांग का नया रिकार्ड दर्ज किया गया है। 27611 मेगावाट बिजली की सर्वाधिक मांग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए शुक्रवार की रात 11.30 बजे अधिकतम मांग नये रिकार्ड के साथ 27622 मेगावाट पहुंच गई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने बताया है कि बिजली की इस ऐतिहासिक मांग को सफलता पूर्वक पूरा किया गया।
सभी क्षेत्रों को तय शिड्यूल के मुताबिक बिजली दी गई हांलाकि रिकार्ड बिजली आपूर्ति के बाद भी ग्रामीणों को तय शेड्यूल के मुताबिक 18 घंटे बिजली नहीं मिल रही है। बरसात कम होने से प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया जिसके कारण बिजली की मांग अपने अधिकतम रिकॉर्ड पर जा पहुंची।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.