scriptपुरानी पेंशन को लेकर चली यात्रा पहुंची लखनऊ, जानिए क्या बोले लोग | Old pension restoration journey reached from Bihar to Lucknow, organizations showed enthusiasm | Patrika News

पुरानी पेंशन को लेकर चली यात्रा पहुंची लखनऊ, जानिए क्या बोले लोग

locationलखनऊPublished: Jun 09, 2023 03:59:24 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

Old Pension Restoration Update: विजय बन्धु ‘कर्मचारी शिक्षक हर हाल में पेंशन लेकर रहेगा, चाहे कितना भी लम्बा संघर्ष क्यों ना हो।

चलेगा 'वोट फॉर ओपीए अभियान'

चलेगा ‘वोट फॉर ओपीए अभियान’

Old Pension Restoration Scheme: निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा अटेवा के राष्ट्रीय विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में 1 जून से बिहार के चंपारण से शुरू होकर लखनऊ पहुँची। लखनऊ में गंगा सिंचाई विभाग में शिक्षक, कर्मचारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और उनकी टीम का जोरदार स्वागत किया।

हर जगह हो रहा पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन

विजय कुमार बन्धु ने कहा कि बिहार के चंपारण से शुरू हुई, यात्रा का हर जगह शिक्षक, कर्मचारियों समेत आम जनता ने भी जोरदार स्वागत किया है और पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को जारी रखने के लिए समर्थन दिया। बहुत जल्द पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल होगी।
एकजुट होकर लड़ेंगे लड़ाई तो जीत अपनी ही होगी : नरेश ठाकुर

राष्ट्रीय सलाहकार नरेश ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर वोट फॉर ओपीएस अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाल करा ली। आप जिस दिन एकजुट हो जाएंगे उसी दिन पेंशन बहाल हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ कर्मचारी नेता भारत सिंह ने कहा कि पेंशन हर शिक्षक व कर्मचारी का अधिकार है इसलिये सभी अटेवा के साथ एकजुट होकर लडाई लड़े। लोक निर्माण विभाग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगा।
चलेगा ‘वोट फॉर ओपीए अभियान’

प्रदेश महामंत्री डॉ.नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि उ.प्र. सरकार पुरानी पेंशन बहाल करें अन्यथा शिक्षक , कर्मचारी लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली के लिये वोट फॉर ओपीए अभियान चलाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के अभियान पूरे देश मे सफलता की ओर बढ़ रहा है। आज 6 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है । बहुत जल्द पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाल होगी।
सरकार बुढ़ापे की लाठी को जल्द बहाल करें: शिक्षक संघ
लखनऊ विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल करें अन्यथा शिक्षक कर्मचारी भी चुप नहीं बैठेगा।
कर्मचारी संगठन का भी है समर्थन
लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव और महामंत्री डॉ.संजय शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद अटेवा के साथ तन-मन-धन से खड़ा है।

यात्रा का लखनऊ में जगह – जगह हुआ स्वागत
सिंचाई विभाग के अमित यादव व नरेंद्र कुमार ने कहा कि अटेवा के आंदोलन से यात्रा का लखनऊ में शनि मंदिर, पीजीआई ट्रामा , लखनऊ विश्वविद्यालय, सेवा अस्पताल समेत कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
यात्रा के प्रमुख सदस्य

यात्रा में प्रमुख रूप से डीएन सिंह,नरेंद्र कुमार, अमित यादव, संजय रावत, सुनील यादव, कपिल वर्मा , डॉ.आशीष वर्मा , यश राठौर, सुमन कुरील,नरेंद्र सिंह जाटव, राम चन्द्र, मनोज यादव, रजत प्रकाश, सुनील वर्मा समेत शिक्षक व कर्मचारी नेता शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो