script

सिर्फ चार जिलों में 64 प्रतिशत कोरोना संक्रमित, सबसे ज्यादा गाजियाबाद में, जानें क्या है ओमिक्रॉन की स्थिति

locationलखनऊPublished: Jan 04, 2022 04:16:26 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एक साथ 33 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 32 अस्पताल के कर्मचारी है व एक इमेरजेंसी के डक्टर हैं। मेदांता अस्पताल में एक साथ 33 कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जिंता बढ़ गई है। मेदांता अस्पताल के डायरेक्ट राकेश कपूर ने बताया कि अस्पताल के 33 कर्मचारियों संक्रमित पाए गए हैं जिनको आइसोलेट कर दिया गया है। अन्य कर्मचारियों व डॉक्टरों की जांच कराई जा रही है।

corona_2.jpg
लखनऊ. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 572 नए केस मिले हैं। प्रदेश में अबतक ओमिक्रॉन वेरिएंट के आठ केस दर्ज किए गए हैं जिनमें से चार ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्सपर्टस का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है तीन से पांच दिनों में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। प्रदेश में ज्यादातर संक्रमित डेल्टा वेरिएंट के हैं। प्रदेश में कुल 2262 एक्टिव संक्रमित मरीज है जिनमे से 2089 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए है अन्य 172 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एक साथ 33 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 32 अस्पताल के कर्मचारी है व एक इमेरजेंसी के डक्टर हैं। मेदांता अस्पताल में एक साथ 33 कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जिंता बढ़ गई है। मेदांता अस्पताल के डायरेक्ट राकेश कपूर ने बताया कि अस्पताल के 33 कर्मचारियों संक्रमित पाए गए हैं जिनको आइसोलेट कर दिया गया है। अन्य कर्मचारियों व डॉक्टरों की जांच कराई जा रही है।
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है प्रदेश में चार जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले गाजियाबाद में मिले हैं गाजियाबाद में 193 लोग पॉजटिव पाए गए हैं। दूसरे नंबर में नोएडा है जहां पर 101 संक्रमित मरीज मिले हैं। तीसरे नंबर पर मेरठ है जहां पर 86 पॉजटिव मिले हैं। मेरठ में 49 केस मिले हैं। सिर्फ चार जिलों में 64 प्रतिशत पॉजटिव हैं। इस बार संक्रमण बच्चो को भी शिकार बना रहा है लखनऊ में चार बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में मिल रहे ज्यादातर मामले डेल्टा वेरिएंट के हैं प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है मेरठ में अबतक पांच संक्रमितों में ओमिक्रॉन की पुष्ठि हुई है जिसमें एक महिला शामिल है। बीते दिनों मेरठ के शास्त्री नगर की रहने वाली 50 वर्षीय महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई हैं। गाजियाबाद में तीन संक्रमितों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। तीसरी लहर की संभावनाओं के देखते हुए प्रदेश अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने जनता से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। तीसरी लहर को रोकने व संक्रमण को प्रभाव हीन बनाने के लिए प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। स्कूलों पर अस्पतालों में कैंप लगा कर किशोरों का टीकारण किया जा रहा है। टीकाकरण कराने के लिए कोविन पोर्ट पर रजिस्ट्रेश शुरु कर दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो