scriptराजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 66 प्रधानाचार्य, प्रधानध्यापक का किया गया आनलाइन स्थानान्तरण | on line transfers of principals and head masters in UP | Patrika News

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 66 प्रधानाचार्य, प्रधानध्यापक का किया गया आनलाइन स्थानान्तरण

locationलखनऊPublished: Jun 26, 2019 10:55:58 pm

Submitted by:

Anil Ankur

स्थानान्तरण सत्र 2019 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु कुल 1056 आनलाइन स्थानान्तरण आदेश निर्गत

Car & Bike

on line transfers of principals and head masters in UP

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा राजेंद्र कुमार तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यास नारायण सिंह परीक्षा नियंत्रक सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर, का स्थानांतरण कुलसचिव, आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के पद पर राजीव कुमार परीक्षा नियंत्रक, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का स्थानांतरण कुलसचिव, सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर के पद पर ओम प्रकाश परीक्षा नियंत्रक, आगरा विश्वविद्यालय का स्थानांतरण कुलसचिव गोरखपुर विश्वविद्यालय, के पद पर तथा ललित कुमार कुलसचिव, गोरखपुर विश्वविद्यालय का स्थानांतरण आगरा विश्वविद्यालय, परीक्षा नियंत्रक के रूप में किया गया तथा शमीम अहमद खान उप कुलसचिव, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी का स्थानांतरण उप कुलसचिव, डॉ भीमराव अंाबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के पद पर, अरुण कुमार यादव उप कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ का स्थानान्तरणर उप कुलसचिव, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के पद पर, वीरेंद्र कुमार कौशल उप कुलसचिव, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ का स्थानांतरण उप कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के पद पर तथा विद्यानंद त्रिपाठी, उप कुलसचिव छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर का स्थानांतरण उप कुलसचिव लखनऊ लखनऊ के पद पर किया गया है।
प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग में पारदर्शी ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया अपनाते हुए 14 जून को राजकीय महाविद्यालयों के कुल 136 प्रवक्ता एवं प्राचार्य का स्थानांतरण कर दिया है। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन स्थानांतरण हेतु राजकीय महाविद्यालय के प्रवक्ता एवं प्राचार्य के कुल 152 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें राजकीय महाविद्यालयों के प्रवक्ता के कुल के 146 आवेदन में से 120 का उनके वांक्षित स्थान पर स्थानांतरण हो गया जबकि प्राचार्य के 16 आवेदन प्राप्त हुए और सभी को वांछित स्थानों पर स्थानांतरण आदेश मिल गया।
शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी स्थानान्तरण प्रक्रिया अपनाते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, आर के तिवारी, द्वारा आज कम्प्यूटर का एक बटन क्लिक करते हुए प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक स्तर के 66 आनलाइन स्थानान्तरण आदेश डिस्पैच नम्बर सहित निर्गत किये गये। इससे पहले 20 जून 2019 को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री
डा0 दिनेश शर्मा, द्वारा प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों के 990 स्थानान्तरण आदेश निर्गत किये गये थे। इस प्रकार सत्र 2019 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों कुल 1056 आनलाइन स्थानान्तरण आदेश डिस्पैच नम्बर सहित निर्गत किये गये। उल्लेखनीय है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन स्थानांतरण हेतु प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के कुल 104 आवेदन, जबकि प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों के कुल 1115 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इस प्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न वर्ग में कुल 1219 आवेदन पत्र ऑनलाइन स्थानांतरण हेतु प्राप्त हुए थे।
उक्त स्थानान्तरण प्रक्रिया से शिक्षकों को घर बैठै आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया, तथा प्रत्येक स्तर पर उनके मोबाइल पर सूचना उपलब्ध कराई गई। यहां तक कि डिस्पैच नम्बर सहित उनका स्थानान्तरण आदेश उनके लॉगिन पर तत्काल उपलब्ध कराया गया। शिक्षा विभाग के इस कदम से आवेदकों को किसी भी सरकारी कार्यालय का अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़ा और आवेदकों को घर बैठे अपना स्थानांतरण आदेश डिस्पैच नंबर सहित प्राप्त हो गया।

शिक्षा विभाग द्वारा पारदर्शी ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया अपनाए जाने पर राजकीय शिक्षक संघ ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित एन0आई0सी0 के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो