लखनऊ

राहुल के क्षेत्र में फिर पहुंची स्मृति ईरानी

राहुल के क्षेत्र में फिर पहुंची स्मृति ईरानी

लखनऊSep 11, 2019 / 11:43 am

Anil Ankur

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इन्हें कहा जयचंद, क्योंकि?

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसयी दौरे के लिए बुधवार सुबह अमेठी पहुंची। स्मृति ईरानी विकास की कई योजनाओं की शुरुआत करने के साथ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। केंद्रीय मंत्री सेना प्रमुख, डीआरएम उत्तर रेलवे व अपर मुख्य सचिव गृह व पर्यटन के साथ बैठक कर उनसे विभिन्न विकास कार्य पर चर्चा की।
स्मृति के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि वे 11 तारीख को सुबह सात बजे दिल्ली से लखनऊ के लिए एयर इंडिया के विमान से पहुंची. लखनऊ एयरपोर्ट से वे सड़क मार्ग से सीधे वाया रायबरेली अमेठी के सगरा तालाब के पास पहुंचेंगी जहां 30 मिनट तक सगरा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने निर्देश दिए.
उत्तर रेलवे के डीआरएम के साथ अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण करेंगी। फिर गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचें। जहां डीआरएम व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगी। दोपहर 12 बजे वे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। यहां पर अमेठी के विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही ऊंचाहार वाया सलोन-अमेठी-सुलतानपुर रेलवे लाइन को लेकर बैठक की।

वे यहां से ताला के लिए रवाना होंगी। ताला गांव में श्री मुकुटनाथ मंदिर के पास दीदी व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रस्तावित है। दो बजकर बीस मिनट पर वे ताला से गौरा जामों के लिए प्रस्थान करेंगी। तीन बजे से हनुमानगढ़ी में सरकार व दीदी आपके द्वार कार्यक्रम में जनता की शिकायतें सुनें।

Home / Lucknow / राहुल के क्षेत्र में फिर पहुंची स्मृति ईरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.