scriptOne-day Children Ramlila staged at Hareshwarnath Mahadev Temple in Lucknow | लखनऊ में  हरेश्वरनाथ महादेव मंदिर में एक दिवसीय बाल रामलीला का मंचन | Patrika News

लखनऊ में  हरेश्वरनाथ महादेव मंदिर में एक दिवसीय बाल रामलीला का मंचन

locationलखनऊPublished: Oct 29, 2023 08:41:13 am

Submitted by:

Ritesh Singh

लखनऊ के इस महादेव मंदिर का जल्द ही होगा जीर्णोद्धार, तैयारी शुरू हो चुकी है। सभी सदस्य सहयोग कर रहे है।

 बच्चों ने बाल रामलीला का मंचन किया
बच्चों ने बाल रामलीला का मंचन किया
बाला गंज बरी रोड स्थित श्री हरेश्वरनाथ महादेव मंदिर,ट्रस्ट की ओर से 12वां श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन मंदिर में 15 से 23 अक्टूबर तक किया गया है। महानवमी के अवसर पर महाआरती का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने आरोग्य की कामना करते हुए मेवे ,हलवे और चने का भोग लगाया। कार्यक्रम के आयोजक अवधेश कुमार ने कहा कि लखनऊ लक्ष्मण जी की नगरी है उनकी इस नगरी में प्रभु राम की लीला का व्याख्यान ना किया जाए यह हो ही नहीं सकता।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.