script

एक हनुमान, हजार जाति

locationलखनऊPublished: Dec 21, 2018 04:19:33 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

हनुमान जी की जाति बनाने की नेताओं में होड़ सी मच गई है।

lucknow

एक हनुमान, हजार जाति

Lucknow . राजस्थान के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमानजी की जाति दलित बताई थी उसके बाद से हनुमान जी की जाति बनाने की नेताओं में होड़ सी मच गई है। कोई उनको जाट बताने में लगा है। आइए जानते हैं कि हनुमानजी को किस नेता ने किस जाति का बता दिया।
जाट थे हनुमान जी
हनुमान जी जाट थे। क्योंकि किसी को भी परेशानी या फिर मुश्किल में पड़ा देखकर जाट किसी को जाने बिना भी बचाने के लिए कूद पड़ता है।- चौधरी लक्ष्मी नारायण, मंत्री उप्र सरकार
हनुमान मुसलमान
हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए मुसलमानों में रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान जैसे नाम करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं।- बुक्कल नवाब, भाजपा एमएलसी

हनुमान जी आर्य
भगवान राम और हनुमान जी के युग में कोई जाति व्यवस्था नहीं थी। कोई दलित, वंचित, शोषित नहीं था। तय है हनुमान जी आर्य थे।-सत्यपाल सिंह, केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री
हनुमान जी क्षत्रिय
हनुमान जी रामभक्त हैं। वह अष्ट सिद्धि के ज्ञानी होने के साथ-साथ क्षत्रिय भी हैं।- बाबा रामदेव, पतंजलि योगपीठ

हनुमान जी आदिवासी
अनुसूचित जनजाति में हनुमान एक गोत्र होता है। हनुमान जी दलित नही हैं अनुसूचित जनजाति के हैं। वह आदिवासी थे।-नंद कुमार साय, अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति आयोग
ब्राह्मण थे हनुमान
हनुमानजी ब्राह्मण थे न कि दलित।-शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

दलित से भी नीचे
हनुमान जी तो बंदर थे बंदर पशु होता है। इसलिए वह दलितों से भी नीचे थे।-भाजपा राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह
विपक्ष ने साधा निशाना
संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को आराध्य देवी-देवताओं की जाति पर बयान नहीं देना चाहिए। -सपा
भाजपा पहले यह तय कर ले कि हनुमानजी की जाति क्या है, हमें तो सिर्फ इतना पता है कि हनुमानजी हम सभी के आराध्य हैं।-कांग्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो