script

Uttar Pradesh के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल में सितंबर से शुरू होगी ओपीडी

locationलखनऊPublished: Jul 10, 2019 05:24:02 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– उत्तर प्रदेश में शुरू होगी ओपीडी
– मुंबई के Tata Institute की तरह मिलेंगी सुविधाएं
– 21 कैंसर विशेषज्ञों की हुई नियुक्ति

doctor

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में सितंबर से शुरू होगी ओपीडी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सुपर स्पेशियलिटी कैंसर (Cancer) हॉस्पिटल की इन्डोर ओपीडी (OPD) और डेकेयर की शुरूआत सितंबर अंत या अक्टूबर के शुरुआती महीने में शुरू हो जाएगी। इसके लिए चिकित्सीय स्टाफ की व्यवस्था कर ली गई है। वहीं, मरीजों ओपीडी में मरीजों को मुंबई के टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट (Tata Institute) की तरह सुविधाएं मिलेंगी। यह ओपीडी चक गंजरिया स्थित कैंसर हॉस्पिटल में शुरू की जाएगी।
21 कैंसर विशेषज्ञों की नियुक्ति

कैंसर संस्थान को राज्य सरकार की ओर से पहली बार असाध्य रोगों के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) को लागू करने के साथ ही जेनरिक दवाओं के लिए अमृत फार्मेसी की स्थापना भी की जाएगी। चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) ने कैंसर ओपीडी, स्टाफ की व्यवस्था, रिक्त पदों की भर्ती और आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए निर्देश दिए हैं। ओपीडी की सुविधाएं और बेहतर इलाज के लिए मुंबई के टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के निर्देशन में काम पूरा किया गया। फिलहाल, 21 कैंसर विशेषज्ञों की नियुक्ति हुई है। जुलाई अंत तक 10 और कैंसर विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं, 100 नर्सों की भर्ती प्रक्रिया भी तीन महीने में पूरी किए जाने का लक्ष्य है।

ट्रेंडिंग वीडियो