scriptVikas Dubey Encounter: विकास दुबे की मौत पर उठे सवाल, उच्च स्तरीय जांच की उठी मांग | opposition party leaders question vikas dubey death in encounter | Patrika News

Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे की मौत पर उठे सवाल, उच्च स्तरीय जांच की उठी मांग

locationलखनऊPublished: Jul 10, 2020 11:43:42 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी नेताओं ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया है कि अपराध और उसको संरक्षण देने वालों का क्या होगा

Vikas Dubey Encounter: 'संरक्षण देने वालों का क्या? विपक्षी नेता ने कहा पूरा सिंडिकेट बेनकाब होता तब न्याय मिलता

Vikas Dubey Encounter: ‘संरक्षण देने वालों का क्या? विपक्षी नेता ने कहा पूरा सिंडिकेट बेनकाब होता तब न्याय मिलता,Vikas Dubey Encounter: ‘संरक्षण देने वालों का क्या? विपक्षी नेता ने कहा पूरा सिंडिकेट बेनकाब होता तब न्याय मिलता

लखनऊ. कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) के एनकाउंटर पर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी नेताओं ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया है कि अपराध और उसको संरक्षण देने वालों का क्या होगा। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट किया, ‘अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको संरक्षण देने वाले लोगों का क्या?’ इससे पहले अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने भी योगी सरकार पर निशाना साधते हुए एनकाउंटर को पूर्व प्रायोजित करार दिया था। अखिलेश ने लिखा था, ‘दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है।’ उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
https://twitter.com/Mayawati/status/1281458108145872898?ref_src=twsrc%5Etfw
मायावती ने ट्वीट किया, ‘कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड की तथा साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।’ बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यह उच्च-स्तरीय जाँच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इन्साफ मिल सके। साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B8_%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%AC%E0%A5%87?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पूरा सिंडिकेट बेनकाब होता तब न्याय मिलता

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने कहा है कि इस एनकाउंटर से शहीद पुलिसकर्मियों को न्याय कहां मिला। शहीदों को न्याय तब मिलता जब विकास दुबे से जुड़े पुलिस और नेताओं का पूरा सिंडिकेट बेनकाब होता। विकास दुबे के साथ न्याय की उम्मीद दफ़न हो गई। पहले चिट्ठियाँ ग़ायब, सबूत दफन,विकास दुबे ने योगी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने लाकर रख दिया।
https://twitter.com/hashtag/VikasDubey?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
न्याय की उम्मीद, बदले की नहीं

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने भी विकास दुबे के एनकाउंटर पर यूपी सरकार को आढ़े हाथों लिया है। जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘सरकार से लोग न्याय की उम्मीद करते हैं, बदले की नहीं… यही सिपाही और अपराधी में फर्क होता है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो