यूपी बजट विपक्ष को नहीं आया रास, बसपा ने बताया कागजी, सपा ने कहा पुराने बोतल में रखे नए पानी जैसा
- मायावती ने यूपी बजट को बताया खोखला
- सपा ने कहा अनुमान आधारित है बजट
- कांग्रेस ने बजट को बताया दिशाहीन

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने योगी सरकार के बजट (UP Budget 2020) को खोखला और कागजी बताया है। बसपा सुप्रीमो का मानना है कि यूपी सरकार का बजट जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के साथ छलावा है। इस बजट से प्रदेश का विकास व यहां की 22 करोड़ जनता का हित/कल्याण संभव नहीं है। यही बुरा हाल इनके पिछले बजटों का भी रहा है। यूपी सरकार का बजट जनहित/जनकल्याण के मामलें में बीजेपी की कमजोर इच्छाशक्ति का परिणाम है।
1. यूपी सरकार का आज विधानसभा में पेश बजट जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के साथ छलावा है। इस बजट से प्रदेश का विकास व यहाँ की 22 करोड़ जनता का हित/कल्याण संभव नहीं है। यही बुरा हाल इनके पिछले बजटों का भी रहा है, जो जनहित/जनकल्याण के मामलें में बीजेपी की कमजोर इच्छाशक्ति का परिणाम है।
— Mayawati (@Mayawati) February 18, 2020
मायावती ने कहा कि यूपी सरकार के बजट में बड़े-बड़े दावे और वादे किए गए हैं। वे सभी पिछले अनुभवों के आधार पर काफी खोखले व कागजी ही ज्यादा लगते हैं। उन्होंने सवाल किया कि केन्द्र की तरह यूपी बीजेपी सरकार ऐसे दावे और वादे क्यों करती है जो लोगों को आम तौर पर जमीनी हकीकत से दूर और विश्वास से परे लगते हैं?
पुराने बोतल में रखे नए पानी जैसा
समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार के बजट को नकारा है। सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने यूपी बजट को पुराने बोतल में रखे नए पानी जैसा बताया है। उन्होंने यूपी बजट को अनुमान पर आधारित बजट बताया है। उन्होंने बजट को दिशाहीन करार देते हुए कहा कि बजट गरीब, किसान, मजलूम, नौजवान और महिला विरोधी है।
कांग्रेस ने बताया बजट को दिशाहीन
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने बजट को दिशाहीन बताया है। उन्होंने कहा कि ये बजट अभिभाषण के सिवा कुछ नहीं है। बजट में किए गए दावे किताबी लगते हैं। योगी सरकार का बजट युवा केंद्रित माना जा रहा है लेकिन असल में इस सरकार ने रोजगार के नाम पर कुछ नहीं किया। सिर्फ योजनाओं के नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपाई है। बजट में प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं है। सिर्फ जनता को गुमराह किया जा रहा है।
बीजेपी ने बताया इसे योगी सरकार का संतुलित बजट
बीजेपी प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने योगी सरकार के बजट को संतुलित और अब तक का सबसे अच्छा बजट बताया है। उनका मानना है कि सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखते हुए बजट तैयार किया है। सरकार ने निराश्रित महिलाओं का ख्याल रखा है तो युवाओं को भी बजट में तरजीह दी है।
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मंगलवार को योगी सरकार ने 5,12,860.72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसे प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। इस बजट में महिलाओं, युवाओं समेत इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित कई घोषणाएं की गईं।
ये भी पढ़ें: UP BUDGET 2020: महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, तीन तलाक पीड़िताओं को मिलेगी पेंशन सुविधा
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज