बाबरी मस्जिद के नीचे मंदिर की खोज करने वाले बृजवासी लाल को पद्म विभूषण
गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की 10 हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा गया

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की 10 हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा गया। इनमें से एक को पद्मविभूषण, दो को पदमभूषण, सात को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अयोध्या में बाबरी मस्जिद के नीचे मंदिर की खोज करने वाले बृजवासी लाल को पद्म विभूषण पुरस्कार मिला है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पूर्व निदेशक रहे झांसी के बृजवासी लाल को पद्मविभूषण सम्मान से नवाजा गया है। हाल ही में बाबरी मस्जिद के नीचे मंदिर की खोज करने के कारण वह सुर्खियों में रहे थे। इससे पहले वर्ष 2000 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
पद्मभूषण पुरस्कार
- रिटायर्ड आईएएस नृपेंद्र मिश्रा
- शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक (मरणोपरांत)
पद्मश्री
लिटरेचर एंड एजुकेशन- उषा यादव (कानपुर)
लिटरेटर एंड एजुकेशन- रामयत्न शुक्ला (वाराणसी)
स्पोर्ट्स- एथलीट सुधा सिंह (रायबरेली)
कृषि क्षेत्र- चंद्रशेखर सिंह (वाराणसी)
मेडिसिन- अशोक कुमार साहू (कानपुर)
समाजसेवा- डोमराजा जगदीश चौधरी (मरणोपरांत)- पीएम मोदी के प्रस्तावक थे
कला- गुफान अहमद
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज