scriptपंडितों ने जारी की गाइडलाइन, सावन में रुद्राभिषेक के पूजन के लिए कम लोग करा रहे बुकिंग | Pandits released guidelines for worship of Rudrabhishek in Sawan Mah | Patrika News

पंडितों ने जारी की गाइडलाइन, सावन में रुद्राभिषेक के पूजन के लिए कम लोग करा रहे बुकिंग

locationलखनऊPublished: Jul 02, 2020 06:26:59 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

राजधानी के मंदिरों में सावन महीने में होने वाले रुद्राभिषेक इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते नहीं हो पाएंगे।

पंडितों ने जारी की गाइडलाइन, सावन में रुद्राभिषेक के पूजन के लिए कम लोग करा रहे बुकिंग

पंडितों ने जारी की गाइडलाइन, सावन में रुद्राभिषेक के पूजन के लिए कम लोग करा रहे बुकिंग

लखनऊ. कोरोना का संकट अब भगवान की पूजा पर भी असर डालने लगा है। सावन का महीना भगवान शंकर को खुश करने का होता है। ऐसे में मंदिरों में भगवान शिव की पूजा, उनका जलाभिषेक, रुद्राभिषेक बड़ी संख्या में भक्त कराते रहे हैं। पर इस बार मंदिरों में रुद्राभिषेक कराने पर मंदिर की प्रबंध समिति राजी नहीं है। पंडितों के पास घरों में इस पूजा को कराने की बुकिंग आ रही हैं लेकिन उनका कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार बहुत कम संख्या में लोग पूजन के लिये बुकिंग करा रहे हैं।

चौपटिया के पंडितों की मानें तो राजधानी के मंदिरों में सावन महीने में होने वाले रुद्राभिषेक इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते नहीं हो पाएंगे। शास्त्रों में वर्णित विविध कामनाओं की पूर्ति के लिए सावन महीने में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व बताया गया है। चार घंटे की पूजा में परिवार के साथ रिश्तेदार भी भाग लेते रहे हैं। पर इस बार जहां से बुकिंग आ रही हैं वहां परिवार के सदस्यों को ही पूजा में रहने के लिए कहा गया है। रिश्तेदारों को पूजा में नहीं शामिल करने के लिये कहा जा रहा है। उनको 50 लोग ही अभी पूजा के लिए कह चुके हैं। मास्क लगाकर सभी पूजा करेंगे।

पंडितों के पास पिछले सालों के मुकाबले कम हो गई पूजा कराने की बुकिंग पंडित गोविन्द शर्मा ने बताया कि पहले मंदिरों में रोजाना चार से पांच रुद्राभिषेक हुआ करते थे लेकिन इस बार घरों पर ही लोग रुद्राभिषेक करा रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या भी घटी है जो घरों पर पूजा कराना चाहते हैं। हमारी तरफ से कम लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है।

6 जुलाई से शुरू हो रहा सावन

सावन का महीना 6 जुलाई को सोमवार यानी भोले शंकर के दिन से शुरू हो रहा है। इसके अलावा सावन के महीने की समाप्ति भी सोमवार के दिन से ही हो रही है। गुरु पूर्णिमा के साथ ही सावन शुरू हो जाएंगे। हिन्दू पंचांग के अनुसार पांचवां महीना श्रावण का होता है। सावन के महीने में भगवान शिव और विष्णु की अराधना बहुत फलदाई मानी जाती है। पूरे श्रावण मास में 06, 13, 20,27 जुलाई और 03 अगस्त को है। ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से जीवन से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है। इस महीने लोग अपनी पसंद की चीज का एक महीने के लिए त्याग करते हैं। सावन के महीने के आखिर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो