मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा, “जय हो! पेरिस ओलंपिक-2024 की हॉकी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की हार्दिक बधाई टीम इंडिया! आप हमारे चैंपियन हैं। भारत को आप पर गर्व है।”
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “‘देश के खेल’ हॉकी में कांस्य पदक की जीत के लिए सभी जुझारू खिलाड़ियों और सच्चे खेल प्रेमियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई।”
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भारतीय हॉकी टीम को दी बधाई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ लिखा, “पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने अद्भुत प्रतिभा और शानदार खेल प्रदर्शन से स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! इस शानदार उपलब्धि से हर भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए आप सभी का आभार व अभिनंदन।”
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय हॉकी टीम को दी बधाई
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई। आप सभी खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा से प्रत्येक देशवासी को गौरवान्वित किया है। आपका अद्भुत खेल कौशल और टीम भावना समस्त युवाशक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है। जय हिन्द !”