लखनऊ

उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया व गो एयर विमान में अचानक आई खराबी, हवा में अटकी 200 से ज्यादा यात्रियों की ‘जान’

गुरुवार को दिल्ली से दुर्गापुर व पटना से दिल्ली जा रही दो फ्लाइटों में सफर के दौरान आई तकनीकी खराबी से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

लखनऊMar 07, 2019 / 10:30 pm

Abhishek Gupta

Air India Go air

लखनऊ. गुरुवार को दिल्ली से दुर्गापुर व पटना से दिल्ली जा रही दो फ्लाइटों में सफर के दौरान आई तकनीकी खराबी से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पायलटों की सूझबूझ से दोनों विमानों की अमौसी एयरपोर्ट पर एयर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी, लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। एयर इंडिया में 108 तो वहीं गो एयर में 137 यात्री सवार थे।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची, यूपी के 11 उम्मीद्वार घोषित

एयर इंडिया का विमान इंजन बंद-

दिल्ली से दुर्गापुर जा रहा AI-755 एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। सुबह 6 बजे विमान में क्रू सदस्यों सहित 108 यात्री के साथ विमान ने दिल्ली से दुर्गापुर के लिए उड़ान भरी। विमान लखनऊ के करीब पहुंता ही था कि अचाकन इसका एक इंजन अचानक बंद हो गया। इंजन बंद होते ही विमान का संतुलन बिगडऩे लगा, वहीं ज्यादा प्रेशल के कारण दूसरे इंजन से तेज आवाज आने लगी जिससे सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पायलट ने अपने सूझबूझ से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एयर ट्राफिक कंट्रोल से संपर्क किया और लखनऊ में 6:59 पर इमरजेंसी लैंडिंग की। विमान में सवार सभी 108 यात्रियों को बाहर उतारा गया, जिन्होंने अमौसी एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा काटा। व एयर इंडिया के बुकिंग काउंटर पर कमकर तीखी नोक झोंक की।
ये भी पढ़ें- उर्दू गेट के ध्वस्तीकरण पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- उर्दू हिंदुस्तान…

गोएयर की भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग-

वहीं दूसरे मामले में शाम के वक्त पटना से दिल्ली जाने वाली G8-150 गोएयर फ्लाइट में भी कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिसकी लखनऊ एयरपोर्ट पर शाम 6 बजकर 17 मिनट पर इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई। इस विमान में क्रू समेत 137 यात्री सवार थे।

Home / Lucknow / उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया व गो एयर विमान में अचानक आई खराबी, हवा में अटकी 200 से ज्यादा यात्रियों की ‘जान’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.