बीमारियों की पहचान करेंगे अब पार्क, स्मार्ट सिटी योजना के तहत मिलेगी यह सुविधा
लखनऊPublished: Jul 11, 2022 09:45:05 pm
स्मार्ट सिटी योजना के तहत तमाम शहरों को खूबसूरत बनाने का काम किया जा रहा है। इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है। आने वाले दिनों में राजधानी लखनऊ के सभी वार्डों में स्थित एक पार्क में हेल्थ कियॉस्क की स्थापना की जाएगी जहां पर लोग अपनी चिकित्सकीय जांच करा सकेंगे।


लखनऊ. स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी लखनऊ के सभी 110 वार्ड में स्थित एक पार्क में हेल्थ कियॉस्क सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इस सेंटर पर पार्क में टहलने आने वाले लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नगर निगम के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जहां राजधानी लखनऊ में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सहित तमाम सुविधाओं को लागू किया गया है तो वही आने वाले दिनों में राजधानी लखनऊ में हेल्थ कियोस्क का निर्माण किया जाएगा, जिससे पार्क में टहलने आने वाले लोग अपनी शुगर वीपी सहित तमाम जांच आसानी से करवा सकें। इस कियोस्क सेंटर को इस तरह से डेवलप किया जाएगा कि पार्क के आसपास रहने वाले लोगों को आसानी से व कम रेट पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।