scriptखतरे की घंटी, लगातार बढ़ रहा जीका का संक्रमण, कानपुर में विस्फोट मिले नए 25 मरीज | patients of zika virus found in Kanpur | Patrika News

खतरे की घंटी, लगातार बढ़ रहा जीका का संक्रमण, कानपुर में विस्फोट मिले नए 25 मरीज

locationलखनऊPublished: Nov 04, 2021 09:09:51 am

Submitted by:

Prashant Mishra

खतरे की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कानपुर में जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है ऐसे में अब संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को नए सिरे से रणनीति तैयार करनी पड़ेगी।

zika.jpg
लखनऊ. कोरोना संक्रमण के बाद अब जीका वायरस संक्रमण उत्तर प्रदेश सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। कानपुर में एक साथ 25 जीका संक्रमण के नए मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। नए मरीज मिलने के बाद अब कानपुर में कुल 36 जीका वायरस से संक्रमित मरीज हो गए हैं। नए मिले 25 संक्रमित मरीजों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है गर्भवती महिला के लिए जीका वायरस अधिक घातक होता है यह गर्भ में पल रहे बच्चे पर हमला कर दिमांग की हड्डी गला देता है।
खतरे की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कानपुर में जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है ऐसे में अब संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को नए सिरे से रणनीति तैयार करनी पड़ेगी।
रोकथाम के लिए हो रहे काम

जिका वायरस के नए संक्रमित मिलने के बाद कानपुर में संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध गति से कार्य किया जा रहा है जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं। टीम घर घर जाकर सैंपल जुटा रही है कानपुर के लिए 54 टीमें लगाई गई हैं अभी तक स्वास्थ विभाग की टीम ने 8979 घरों में जाकर सैंपल जुटाएं हैं। 103 संदिग्ध लोगों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है जिसमें 23 लोगों के अंदर जीका वायरस के लक्षण व 80 लोगों को बुखार की शिकायत है। 16 संदिग्ध गर्भवती महिलाओं के भी सैंपल लिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो