लखनऊ

Patrika Keynote 2018: विचाराें के महाकुंभ में सवालाें से घिरे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ एेसे ताेड़ा चक्रव्यूह

विचाराें के महाकुंभ में सवालाें के घिरे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ एेसे ताेड़ा चक्रव्यूह

लखनऊApr 07, 2018 / 04:30 pm

Ruchi Sharma

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयाेजित विचाराें का महाकुंभ पत्रिका कीनाेट 2018 में जब बड़े विचारक राजनेता आैर बुद्धिजीवी वर्ग के लाेग पहुंचे हाें आैर जनता जनार्दन काे सवाल पूछने का माैका ना दिया जाए एेसा भला कैसे हाे सकता है। संबाेधन के बाद प्रश्न काल शुरू हुआ ताे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कुछ एेसे सवाल किए गए आैर उन्हाेंने इस तरह से जवाब दिया।
यह भी पढ़ें

Patrika KeyNote 2018: समाजवादियों की सरकार ही यूपी को बना सकती है उत्तम प्रदेशः रामगोविंद चौधरी

प्रश्नः 2019 में माेदी के अलावा काेई चेहरा है जनता के सामने

अखिलेश यादवः तमाम रीजनल पार्टी हैं, कांग्रेस पार्टी है ये सब मिलकर लीडरशिप आैर लीडर निकाल लेंगी।

यह भी पढ़ें

Patrika Keynote 2018 में अखिलेश यादव से चला सवाल-जवाब का लंबा दौर, बेबाकी से कही अपनी बात

प्रश्नः बरेली वाली सड़क से सबकी क्या दुश्मनी है वह क्याे नहीं बनी
अखिलेश यादवः कभी-कभी जानकारी ना हाे ताे इसका भी खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है।

प्रश्नः 1024 मिनट हाे गए बीजेपी काे आए, युवाआें का पलायन हाे रहा है देश से बाहर क्या कहते हैं आप ?
यह भी पढ़ें

Patrika Keynote 2018: अनोखे अंदाज में पहुंचे अखिलेश यादव, जोरदार तरीकों से दिया प्रश्नों का जवाब-

अखिलेश यादवः आवश्यकता है सुधार की, अगर इस समय सुधार नहीं हुआ ताे हाे सकता है आने वाले समय में लाेगाें के पास राेजगार ना रहे, हाे सकता है कि डेढ़ कराेड़ की आबादी में एक कराेड़ बेराेजागार हाें। एेसी स्थिति से बचने के लिए इंफ्रास्ट्राक्चर खड़े करने हाेंगे।

प्रश्नः 2024 में प्रधानमंत्री काैन बनेगा, अगर आप बने ताे महिलाआें के लिए क्या करेंगे?

अखिलेश यादवः ये बड़ा सवाल है, सभी दलाें की काेशिश है आैर रीजनल दलाें की जिम्मेदारी बनती है। यह तभी तय हाेगा काैन प्रधानमंत्री बनेगा लेकिन आधी आबादी के लिए पूरा काम हाेगा।
प्रश्नः गठबंधन का नेतृत्व काैन करेगा?

अखिलेश यादवः नेतृत्व काैन करेगा, यह सवाल बीजेपी का है लेकिन अभी हमारा इस पर इतना फोकस नहीं है। नेतृत्व बाद में हाे जाएगा, एेसा पहले भी हुआ है जब नेतृत्व बाद में तय हुआ आैर सरकारें अच्छी चली।
प्रश्नः आरक्षण पर क्या कहते हैं क्याे फार्म भरते समय साथ पढ़ने वाले दाेस्त बंट जाते हैं?

अखिलेश यादवः बुनियादी सवाल अच्छा है, इसके लिए हम सभी काे साथ रहना चाहिए। जब तक सभी काे हक आैर सम्मान नहीं मिलेगा तब तक यह झगड़ा चलता रहेगा आैर राजनीतिक पार्टियां इसे उठाती रहेंगी। आज सब कुछ आधार से जुड़ गया है मैं चाहता हूं कि सरकार हमें भी आधार से जाेड़ दें आैर सभी काे प्राथमिक सुविधाएं दे दें।
प्रश्नः 2017 की जीत काे भाजपा की जीत मानते हैं या अपनी हार?

अखिलेश यादवः 2017 के परिणाम काे अपनी जीत समझता हूं, चुनाव हारने के बाद काफी कुछ सीखने काे मिल गया है।

प्रश्नः जब आप मुख्यमंत्री थे कितना सपना पूरा कर पाए अपने कार्यकाल में?

अखिलेश यादवः जाे हम काम करना चाहते थे वाे हमने जमीन पर उतार दिए। एक्सप्रेस वे 23 महीने में तैयार कर दिया। देश का सबसे महत्वपूर्ण हाईवे सपा ने दिया। लखनऊ की मैट्राे दाे साल में दे दी आैर डायल 100 हमने इंटरनेशनल लेवल पर दिया है।

Home / Lucknow / Patrika Keynote 2018: विचाराें के महाकुंभ में सवालाें से घिरे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ एेसे ताेड़ा चक्रव्यूह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.