scriptसबसे महंगी शटलर बनीं पीवी सिंधु, प्रीमियर बैडमिंटन लीग में इतने में लगी उनपर बोली | pbl auction pv sindhu fetch highest rs 77 lakh along with other player | Patrika News

सबसे महंगी शटलर बनीं पीवी सिंधु, प्रीमियर बैडमिंटन लीग में इतने में लगी उनपर बोली

locationलखनऊPublished: Nov 27, 2019 03:42:23 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु बैडमिंटन सीजन के पांचवे सीजन में सबसे महंगी खिलाड़ी के रुप में बिकी हैं

सबसे महंगी शटलर बनीं पीवी सिंधु, प्रीमियर बैडमिंटन लीग में इतने में लगी उनपर बोली

सबसे महंगी शटलर बनीं पीवी सिंधु, प्रीमियर बैडमिंटन लीग में इतने में लगी उनपर बोली

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में आयोजित सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (Syed Modi International Tournament) में वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) भाग नहीं ले रहीं। पीवी सिंधु भले ही फॉर्म में नहीं हो लेकिन उनका जलवा अब भी बरकरार है। वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु बैडमिंटन सीजन के पांचवे सीजन में सबसे महंगी खिलाड़ी के रुप में बिकी हैं। सिंधु को उनकी पुरानी फ्रेंजाइजी हैदराबाद हंटर्स ने 77 लाख में खरीदा है। सिंधु के साथ ही वर्ल्ड नंबर-1 ताई जू यिंग को भी उनकी फ्रेंचाइजी डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरू रैप्टर्स ने 77 लाख में खरीदा।
कितने में बिके खिलाड़ी

मंगलवार को आयोजित बोली में आकर्षण का केंद्र डबल्स शटलर सात्विक साईराजरैंकीरेड्डी और उभरते अल्मोड़ा के शटलर लक्ष्य सेन रहे। सात्विक को चेन्नई सुपरस्टार्स ने 62 और लक्ष्य को 36 लाख रुपये में खरीदा। वहीं बैडमिंटन जगत की मशहूर खिलाड़ी साइना नेहवाल के पति परुपल्ली कश्यप को मुंबई रॉकेट्स ने 43 लाख रुपये में खरीदा। हैदराबाद ने सौरभ वर्मा को 41 और मलेशिया के डैरेन ल्यू को 33 लाख में खरीदा। अवधे वारियर्स ने 39 लाख में चीन की बेईवान झांग को बरकरार रखा जबकि कोरिया की डबल्स शटलर को सुंग ह्यून को 55 लाख में खरीदा। बंगलूरू राप्टर्स ने 32 लाख में बी साई परणनीत को खरीदा। 41 लाख में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो की नीलामी हुई। उन्हें चेन्नई टीम ने खरीदा। पुणे सेवन एसेज 15 लाख में चिराग शेट्टी नीलाम हुए।
154 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

नीलामी में 154 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। हर टीम के पास दो करोड़ रुपये का पर्स था। एक टीम किसी भी खिलाड़ी पर 77 लाख से ज्यादा की बोली नहीं लगा सकती थी।
लीग में शामिल होंगी सात टीमें

बैडमिंटन लीग का पांचवा सीजन 20 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। लीग में सात टीमें शामिल होंगी जिनके नाम है अवध वारियर्स, बेंगलुरू रैप्टर्स, मुंबई रॉकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई सुपरस्टार्ज, नॉर्थ ईस्टर्न वारियर्स और पुणे 7 एसेस। हर टीम में 11 खिलाड़ी होंगे, जिनमें कम से कम 3 महिला खिलाड़ी होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो