scriptPatrika Positive News : जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों को तत्काल मिलेगा उपचार, बन रही नई गाइडलाइन | People sick from drinking poison alcohol will get immediate treatment | Patrika News

Patrika Positive News : जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों को तत्काल मिलेगा उपचार, बन रही नई गाइडलाइन

locationलखनऊPublished: Jun 17, 2021 02:22:05 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

पिछले कुछ समय से प्रदेश में मिलावटी शराब पीने से बीमार होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ रही है।

immediate treatment

People sick from drinking poison alcohol will get immediate treatment

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहरीली शराब पीने से बीमार होने वाले लोगों को तत्काल इलाज की सुविधा देने की तैयारी में है। यह व्यवस्था प्रदेश के हर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी होगी। योगी सरकार द्वारा इसके लिए नए सिरे से गाइडलाइन बनाई जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा केजीएमयू, लोहिया संस्थान, बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल और लोक बंधु अस्पताल के मेडिसिन विभाग के पांच विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित की गई है। पिछले कुछ समय से प्रदेश में मिलावटी शराब पीने से बीमार होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। कई स्थानों पर लोगों की मौत भी हो गई।

इन मामले में स्पष्ट गाइडलाइन न होने के वजह से ऐसे मरीजों को सीएचसी या जिला अस्पताल से राजधानी या अन्य चिकित्सा संस्थानों में रेफर करने पर जोर दिया जाता है। मगर, कई बार उच्च चिकित्सा संस्थान पहुंचने से पहले ही मरीज दम तोड़ देते हैं। वहीं, मरीजों की आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी रहता है। कई बार अन्य अंग भी प्रभावित हो जाते हैं। इसलिए अब गाइडलाइन को स्पष्ट करते हुए सीएचसी पर ही पुख्ता इलाज देने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए खास संसाधन व दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। गाइडलाइन में इसकी स्पष्ट जानकारी होगी कि किस स्टेज में कौन सी दवा देनी है और कब उसे चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाना है।

ये भी पढ़ें – नशे में धुत दरोगा ने युवकों पर चढ़ाई कार, दो गम्भीर रूप से घायल

मरीज के दिमाग की कोशिकाएं हो जाती हैं कमजोर

केजीएमयू के फोरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनूप वर्मा का कहना है कि शराब में मिला मिथाइल अल्कोहल एक तरह का जहर है। इससे आंख, किडनी, लिवर, फेफड़े सहित अन्य अंगों के प्रभावित होने की आशंका रहती है। अगर कोई अंग प्रभावित हो गया है, तो उसे रिकवर करना संभव नहीं है। जहरीली शराब पीने के 24 घंटे के अंदर इलाज नहीं मिलने पर मरीज के दिमाग की कोशिकाएं कमजोर हो जाती है। इससे कई मरीजों को ताउम्र झटके आते हैं, शरीर में सुन्नपन समेत अन्य समस्याएं होती हैं। तो कई मरीजों को लगातार डायलिसिस करानी पड़ती है। जहरीली शराब पीने से बीमार होने वाले को तत्काल उपचार मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। साथ ही उनके विभिन्न अंगों को प्रभावित होने से बचाया जा सकता है। नई गाइडलाइन तैयार करके सीएससी स्तर पर इलाज मुहैया कराने की व्यवस्था की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो