scriptदिवाली से 20 दिन पानी संकट झेलेंगे लोग | People will face water crisis for 20 days from Diwali | Patrika News

दिवाली से 20 दिन पानी संकट झेलेंगे लोग

locationलखनऊPublished: Oct 13, 2019 03:52:48 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

दिवाली से पहले लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ सकता है

दिवाली से 20 दिन पानी संकट झेलेंगे लोग

दिवाली से 20 दिन पानी संकट झेलेंगे लोग

लखनऊ. दिवाली से पहले लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ सकता है। पेयजल उपलब्ध कराने वाली तीसरे जलकल की कठौता झील को दिवाली से 20 दिन तक पानी नहीं मिलेगा। 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक झील को शारदा सहायक नहर से पानी नहीं मिलेगा। इस समस्या को देखते हुए जलकल विभाग ने लखनऊ के इंदिरानगर और गोमतीनगर में बंद चल रहे नलकूपों को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है।
ट्यूबवेल से दूर होगी पानी की किल्लत

गोमतीनगर स्थित तीसरा जलकल पूरी तरह शारदा सहायक नहर पर निर्भर है। इसके पानी को जलकल की कठौता और भरवारा झील में लाया जाता है। लेकिन दिवाली के इतर इस बीच सफाई व मरम्मत के लिए नहर को बंद रखा जाएगा। जलकल महाप्रबंधक, एसके वर्मा ने बताया कि नहर बंद रहने के दौरान पानी की किल्लत से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जो ट्यूबवेल लगे हैं उनकी जांच करने के निर्देश सभी जोनल अभियंताओं को दिए गए हैं। ऐसा इसलिए ताकि नहर बंद रहने के दौरान पानी की किल्लत को कम किया जा सके। ऐसे में ट्यूबवेल चलाकर संकट को कम किया जाएगा। जलकल महाप्रबंधक एसके वर्मा का कहना है कि सिंचाई विभाग ने नहर बंद करने की सूचना दी है। पानी लखीमपुर से आता है। ऐसे में जब नहर बंद की जाती है, तो दो दिन तक पानी कठौता झील को मिलता रहता है। इसी तरह जब पानी छोड़ा जाता है, तब दो से तीन दिन का समय पानी को कठौता झील तक पहुंचने में लगता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो