scriptPET EXAM 2023 Copycats will be caught with AI technology | PET EXAM 2023: एआई तकनीक से पकड़े जाएंगे नकलची, 28-29 अक्तूबर को प्रदेश के 35 जिलों में होगी परीक्षा | Patrika News

PET EXAM 2023: एआई तकनीक से पकड़े जाएंगे नकलची, 28-29 अक्तूबर को प्रदेश के 35 जिलों में होगी परीक्षा

locationलखनऊPublished: Oct 18, 2023 09:19:35 pm

Submitted by:

Aman Pandey

PET EXAM 2023: पीईटी परीक्षा के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने बताया कि 28-29 अक्तूबर को यूपी के 35 जिलों में 1058 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।

PET EXAM 2023 Copycats will be caught with AI technology
PET EXAM 2023: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने पीईटी को शांतिपूर्ण और नकलविहीन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिला व पुलिस प्रशासन सक्रिय रहे, ताकि नकल माफिया सफल न हो। परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से फेस पहचानने की व्यवस्था की जाए। पकड़ में आने वाले डमी परीक्षार्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। मुख्य सचिव बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से PET के संबंध में सभी मंडलायुक्तों व डीएम के साथ बैठक कर रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.