scriptआईओसी ने फिर दिया झटका, कहा- पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई कमी, ये महज टाइपिंग मिस्टेक थी | petrol diesel price rate reduced in lucknow uttar pradesh | Patrika News

आईओसी ने फिर दिया झटका, कहा- पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई कमी, ये महज टाइपिंग मिस्टेक थी

locationलखनऊPublished: May 30, 2018 12:35:13 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

आईओसी का बयान- टाइपिंग मिस्टेक है तेल की कीमतों में कमी की बात…

petrol diesel price rate reduced

16वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट, एक दिन पहले ही राजनाथ सिंह ने दिया था ये बड़ा बयान

लखनऊ. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान के अगले ही दिन राजधानी समेत पूरे यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आई है। गौरतलब है कि मंगलवार को लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा था कि पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों पर सरकार जल्द ही नियंत्रण पा लेगी। अगले ही दिन यानी बुधवार को लखनऊ में पेट्रोल 47 पैसे प्रति लीटर और डीजल 56 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
राजधानी लखनऊ में बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 47 पैसे की कमी आई। आज लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.35 रुपये है, जो 29 मई को 78.82 रुपये प्रति लीटर था। ऐसे ही 29 मई को 69.47 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकने वाला डीजल 30 मई को 68.91 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
बुधवार को पेट्रोल-डीजल के कम होते दामों से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। चारबार लखनऊ निवासी सर्वेश गुप्ता कहते हैं कि जिस तरह से पिछले दो हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे थे, टेंशन भी बढ़ चली है। अब लगता है कि आज से डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी का सिलसिला शुरू हो गया है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही थी।
हर दिन बढ़े पेट्रोल के दाम
21 मई- 77.36 रुपये प्रति लीटर
22 मई- 77.59 रुपये प्रति लीटर
23 मई- 77.83 रुपये प्रति लीटर
24 मई- 78.06 रुपये प्रति लीटर
25 मई- 78.35 रुपये प्रति लीटर
26 मई- 78.46 रुपये प्रति लीटर
27 मई- 78.57 रुपये प्रति लीटर
28 मई- 79.69 रुपये प्रति लीटर
29 मई- 78.82 रुपये प्रति लीटर
21 मई से डीजल का हाल
21 मई- 67.97 रुपये प्रति लीटर
22 मई- 68.23 रुपये प्रति लीटर
23 मई- 68.50 रुपये प्रति लीटर
24 मई- 68.69 रुपये प्रति लीटर
25 मई- 68.91 रुपये प्रति लीटर
26 मई- 69.06 रुपये प्रति लीटर
27 मई- 69.22 रुपये प्रति लीटर
28 मई- 69.33 रुपये प्रति लीटर
29 मई- 69.47 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में क्या बोले थे राजनाथ सिंह
मंगलवार को राजधानी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह थे। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा कि सरकार जल्द पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पा लेगी। केंद्र सरकार इसके उपायों पर संजीदगी से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और डॉलर की बढ़ी कीमतों को पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोत्तरी का कारण बताया। राजनाथ सिंह ने कहा कहा कि लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं, जल्द ही पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास 400 बिलियन डॉलर का विशाल विदेशी मुद्रा भंडार उपलब्ध है, इसलिये अब घबराने की जरूरत नहीं है।
आईओसी ने दिया झटका

हालांकि, थोड़ी दी देर बाद आईओसी ने लोगों की ये खुशी काफूर कर दी। कहा गया कि तेल मार्केटिंग कंपनियों की टाइपिंग मिस्टेक की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की बात आ रही है, जबकि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें महज 1 पैसा घटी हैं। इंडियन ऑयल का कहना है कि टाइपिंग की गलती से उसकी वेबसाइट पर 60 पैसे दाम घटाने की लिस्ट जारी हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो