script

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में पेट्रोल पंप रहे बंद, आया यह बयान

locationलखनऊPublished: Feb 15, 2019 05:12:52 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

पुलवामा आतंकी हमले में 42 जवानों के शहीद होने के बाद देश भर में आतंकवाद के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है।

petrol diesel price

Petrol Pump

लखनऊ. पुलवामा आतंकी हमले में 42 जवानों के शहीद होने के बाद देश भर में आतंकवाद के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है। लोग सड़क पर उतर कर अपने-अपने अंदाज में हमले की निंदा कर रहे हैं। वहीं लखनऊ के पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन ने इस आतंकी हमले का विरोध जताया और पेट्रोल पंप बंद रखे।
ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले में शहीद प्रदीप के परिवार से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, दिया यह बयान

इतनी देर के लिए बंद रखे पेट्रोल पंप-

लखनऊ के पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन ने शुक्रवार को हमले का विरोध जताते हुए यह फैसला किया कि लखनऊ के सभी पेट्रोल पंप आधे घंटे के लिए बंद रहेंगे। इसके चलते दोपहर तीन बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक सभी पेट्रोल पंप पर सेवाएं बंद कर दी गई। इस पर लखनऊ पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष दया शंकर सिंह ने कहा कि हम इस कायरता भरे हमले की कड़ी निंदा करते हैं। पेट्रोल पंप बंद देख वहां पहुंच रहे वाहन चालक पहले तो हैरान हुए, लेकिन जब उन्होंने इसकी वजह जानी तो उन्होंने समर्थन करते हुए इंतजार करने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें- जवानों के बलिदान पर इस एसडीएम ने जब लांघी मर्यादा तो अधिवक्ताओं ने दिया मुंहतोड़ जवाब, भागे उल्टे पांव

आपको बता दें कि पुलवामा में हुए फिदायन हमले में यूपी के रहने वाले 12 जवान भी शहीद हुए हैं जिससे प्रदेश भर में विरोध देखने को मिल रहा है।
Petrol Pump

ट्रेंडिंग वीडियो