scriptचुनाव बाद 7.20 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, सवाल सिर्फ 80-80 पैसे ही क्यों बढ़ा रहे कीमत | Petrol rate increase today by 80 passa | Patrika News

चुनाव बाद 7.20 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, सवाल सिर्फ 80-80 पैसे ही क्यों बढ़ा रहे कीमत

locationलखनऊPublished: Apr 02, 2022 09:02:19 am

Submitted by:

Prashant Mishra

पिछले दिनों पेट्रोल की कीमतों में हुए इजाफे पर नजर ले जाएं तो 22 मार्च, 23 मार्च, 25 मार्च, 26 मार्च, 27 मार्च, 28 मार्च, 29 मार्च, 30 मार्च, 31 मार्च, 2 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे की दर से इजाफा किया गया है। पेट्रोल के साथ डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है।

pppppp.jpg
Petrol Rate उत्तर प्रदेश की जनता पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी की मार झेल रही है। बीते 12 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 7.20 रुपए का इजाफा किया गया हालांकि तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल की कीमतों में एक साथ बढ़ोतरी नहीं की गई। 12 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे की दर कई बार बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद अब पिछले 12 दिनों में पेट्रोल 7.20 रुपए प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया है।
जानें कब-कब बढ़ीं कीमतें

पिछले दिनों पेट्रोल की कीमतों में हुए इजाफे पर नजर ले जाएं तो 22 मार्च, 23 मार्च, 25 मार्च, 26 मार्च, 27 मार्च, 28 मार्च, 29 मार्च, 30 मार्च, 31 मार्च, 2 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे की दर से इजाफा किया गया है। पेट्रोल के साथ डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है।
पहले से था अंदाजा

पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा किया जाएगा। बताते, चलें चुनाव से पहले पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतें चुनावी मुद्दा बनी था जिसके बाद केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने एक साथ पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी न लगाने का फैसला किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक साथ 12 रुपये कम हो गई थी। वहीं, अब जब विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए हैं तो पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा किया जा रहा है हालांकि यह इजाफा एक बार में नहीं किया गया है। चुनाव के बाद से पेट्रोल कीमतों पर 80 पैसे की दर से लगातार वृद्धि जारी है जो अब तक 7.20 रुपए है।
ये भी पढ़ें: मोदी को जान से मारने की धमकी, जानें क्या है यूपी कनेक्शन, धमकी मामले में लखनऊ में दर्ज है एफआईआर

क्या कहते हैं जानकार

जानकारों का कहना है कि अबी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में और इजाफा होने की संभावनाएं हैं बताते चलें वैश्विक स्तर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में कम कीमत पर पेट्रोल की सप्लाई देना तेल कंपनियों के लिए चुनौती बना हुआ है। तेल कंपनी अपने मुनाफे के लिए आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं यह इजाफा एक बार करने की अपेक्षा तेल कंपनियां धीमे धीमे करेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो