डाक विभाग ने वाराणसी के घाट पर जारी किया पिक्चर पोस्टकार्ड और विशेष विरूपण
लखनऊPublished: Dec 04, 2021 07:14:33 pm
काशी के वैभव व विरासत को सहेजते हैं गंगा के घाट - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव


डाक विभाग ने वाराणसी के घाट पर जारी किया पिक्चर पोस्टकार्ड और विशेष विरूपण
लखनऊ ,वाराणसी के घाटों की जगप्रसिद्ध महिमा है। यहाँ जीवन से लेकर मृत्यु तक का राग सुना जा सकता है। सिर्फ धर्म और अध्यात्म ही नहीं बल्कि ज्ञान की गंगा भी यहाँ बहती है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में 'वाराणसी के घाट' पर डाक विभाग द्वारा पिक्चर पोस्टकार्ड का अनावरण और विशेष विरूपण जारी करते हुए व्यक्त किये।