script

प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में कोरोना से बचाव के इन्तजाम की पीआईएल दायर

locationलखनऊPublished: Jul 05, 2020 03:34:19 pm

यह याचिका डा. अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच की तरफ से अधिवक्ता कृष्ण कन्हईया पाल के जरिए दायर की गई है।

प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में कोरोना से बचाव के इन्तजाम की पीआईएल दायर

प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में कोरोना से बचाव के इन्तजाम की पीआईएल दायर

लखनऊ. प्रदेश की जिला अदालतों, अधिकरण समेत सभी अधीनस्थ न्यायालयों में कोरोना से बचाव के इन्तजाम किए जाने के आग्रह वाली एक जनहित याचिका शनिवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की गई है, जिसपर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।
यह याचिका डा. अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच की तरफ से अधिवक्ता कृष्ण कन्हईया पाल के जरिए दायर की गई है। इसमें राज्य सरकार समेत प्रमुख सचिव विधि को पक्षकार बनाया गया है। याची के अधिवक्ता के मुताबिक़ कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप के चलते लोगों की जान का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में कोरोना से बचाव की समुचित व्यवस्था नहीँ है। इसके लिए प्रदेश की जिला अदालतों, अधिकरण समेत सभी अधीनस्थ न्यायालयों में सेनिटाईजेसन व टेस्टिंग कराने, अन्य संसाधनों समेत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा मुहैया कराए जाने आदि की गुजरिश की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो