करती हैं सरकारी नौकरी जनता के सवाल पर जब पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी की पड़ताल सोशल मीडिया पर की गयी तो वह अपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे इंस्टाग्राम और अन्य जगहों पर सक्रिय मिलीं। दरअसल, उन महिला अधिकारी का नाम है बबीता दूबे (बदला हुआ नाम) । बबीता नामक यह पोलिंग अफसर अपने ग्लैमर की वजह से रातों-रात फेसबुक से लेकर वॉट्सएप पर छा गई थीं। बबीता लखनऊ एक सरकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। बबीता एक बेटे की मां हैं, लेकिन अपने फिटनेस को लेकर वह हमेशा सजग रहती हैं।
यह भी पढ़ें
जानिए बॉलीवुड की वौ कौन सी अकेली अभिनेत्री हैं जिन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं अखिलेश यादव
बचपन से फिट रहने का शौक विभिन्न मीडिया हाउस को दिए गए साक्षात्कार में बबीता बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें अपने को फिट रखने का शौक है। उन्हें फोटो सेशन करवाना भी पसंद है। वे कहती हैं कि पहनावे को लेकर भी वे काफी चूजी हैं। हमेशा ड्रेस कोड का सेलेक्शन सोच समझकर करती हैं, जिससे वे खूबसूरत नजऱ आएं। दुर्भाग्यवश बबीता के पति का साल 2013 में बीमारी के कारण निधन हो गया। साल 2004 में उनकी हुई थी। अपने पति के निधन के बाद वह उनकी जगह नौकरी पर आयीं। यह भी पढ़ें