scriptPitru Paksha Shradh 2019 के जानिए महत्त्व व महत्वपूर्ण तारीखे साथ ही किस दिन, कौन से पूर्वज को करें खुश | Pitru Paksha Shradh 2019 shanivaar puja path and purvaj | Patrika News

Pitru Paksha Shradh 2019 के जानिए महत्त्व व महत्वपूर्ण तारीखे साथ ही किस दिन, कौन से पूर्वज को करें खुश

locationलखनऊPublished: Sep 13, 2019 06:06:15 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

Pitru Paksha Shradh की महत्वपूर्ण तारीख़े

Pitru Paksha Shradh

Pitru Paksha Shradh 2019 के जानिए महत्त्व व महत्वपूर्ण तारीखे साथ ही किस दिन, कौन से पूर्वज को करें खुश

लखनऊ ,हमारे हिन्दू धर्म में मृत्यु के बाद Shradh करना बहुत ही जरूरी माना जाता है। ऐसी मान्यता हैं कि अगर किसी मनुष्य का विधिपूर्वक Shradh और तर्पण ना किया जाए तो उसे इस लोक से मुक्ति नहीं मिलती और वह भूत,प्रेत के रूप में इस संसार में ही रह जाता है और उसकी आत्मा भटकती रहती हैं। पंडित पवन शास्त्री ने बतायाकि पितृ पक्ष में अपने पूर्वजो
का आशीर्वाद पाने और उनकी ख़ुशी का ध्यान रखने का माध्यम हैं। क्योंकि जब हमारे घर के बुज़ुर्ग खुश रखते हैं तो हमारे जीवन पर किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आने पाती

Pitru Paksha का महत्त्व

पंडित पवन शास्त्री ने कहाकि ब्रह्म वैवर्त पुराण के अनुसार देवताओं को प्रसन्न करने से पहले मनुष्य को अपने पितरों यानि पूर्वजों को प्रसन्न करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार भी Pitru दोष को सबसे जटिल कुंडली दोषों में से एक माना जाता है। पितरों की शांति के लिए हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक के काल को Pitru Paksha श्राद्ध होते हैं। उन्होंने कहाकि इस दौरान कुछ समय के लिए यमराज पितरों को आजाद कर देते हैं ताकि वह अपने परिजनों से श्राद्ध ग्रहण कर सकें और फिर मिल कर वापस आ जाए।

Pitru Paksha Shradh की महत्वपूर्ण तारीख़े

13 September शुक्रवार प्रोष्ठपदी,पूर्णिमा श्राद्ध
14 September शनिवार प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध
15 September रविवार द्वितीया तिथि का श्राद्ध
17 September मंगलवार तृतीया तिथि का श्राद्ध
18 September बुधवार चतुर्थी तिथि का श्राद्ध
19 Septemberबृहस्पतिवार पंचमी तिथि का श्राद्ध
20 September शुक्रवार षष्ठी तिथि का श्राद्ध
21 September शनिवार सप्तमी तिथि का श्राद्ध
22 September रविवार अष्टमी तिथि का श्राद्ध
23 September सोमवार नवमी तिथि का श्राद्ध
24 September मंगलवार दशमी तिथि का श्राद्ध
25 September बुधवार एकादशी का श्राद्ध,द्वादशी तिथि,संन्यासियों का श्राद्ध
26 September बृहस्पतिवार त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध
27 September शुक्रवार चतुर्दशी का श्राद्ध
28 September शनिवार अमावस्या व सर्वपितृ श्राद्ध
29 अक्तूबर रविवार नाना व नानी का श्राद्ध
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो