scriptसीएम ऑफिस में लगने वाली अटल की मूर्ति है देश की सबसे बड़ी प्रतिमा, पीएम करेंगे अनावरण! | pm modi might unveil statue of late atal bihari vajpayee | Patrika News

सीएम ऑफिस में लगने वाली अटल की मूर्ति है देश की सबसे बड़ी प्रतिमा, पीएम करेंगे अनावरण!

locationलखनऊPublished: Dec 20, 2019 03:50:52 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– अटल की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा का पीएम मोदी कर सकते हैं अनावरण
– अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय की भी रखेंगे आधारशिला

सीएम ऑफिस में लगने वाली अटल की मूर्ति है देश की सबसे बड़ी प्रतिमा, पीएम करेंगे अनावरण!

सीएम ऑफिस में लगने वाली अटल की मूर्ति है देश की सबसे बड़ी प्रतिमा, पीएम करेंगे अनावरण!

लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री व लखनऊ से पांच बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 25 फीट ऊची प्रतिमा बनकर तैयार है। मूर्ति को जयपुर के मूर्तिकार राजकुमार पंडित ने बनाया है। 25 दिसंबर को अटल जी की जन्मतिथि पर राजधानी लखनऊ के लोकभवन में प्रतिमा का अनावरण होगा। चर्चा है कि अनावरण के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लखनऊ आ सकते हैं। साथ ही वे अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे। लखनऊ में बनने वाले चिकित्सा विश्वविद्यालय के तहत सभी प्राइवेट, सरकारी व डेंटल कॉलेज संचालित किए जाएंगे। इसके तहत 10 करोड़ का इंतजाम किया गया है।
सीएम ऑफिस में लगने वाली अटल की मूर्ति है देश की सबसे बड़ी प्रतिमा, पीएम करेंगे अनावरण!
प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और यूपी के सीएम रहे हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति लगाने का निर्णय लिया था। अटल बिहारी की प्रतिमा 25 फुट ऊंची है, जो अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसके साथ साढ़े 12 फुट की बहुगुणा की मूर्ति भी बनकर तैयार है। यह लखनऊ या प्रयागराज में कहीं लगाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो