scriptपीएम मोदी ने कहा- न उद्योग से और न ही उद्योगपतियों से डरते हैं हम | PM Narendra Modi live in investors summit live update | Patrika News
लखनऊ

पीएम मोदी ने कहा- न उद्योग से और न ही उद्योगपतियों से डरते हैं हम

अमर सिंह के बहाने पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा।

लखनऊJul 29, 2018 / 04:53 pm

Abhishek Gupta

PM Modi

PM Modi

लखनऊ. पीएम मोदी ने लखनऊ दौरे के दूसरे दिन बड़े एलान किए हैं। पीएम मोगी ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश की 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 81 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना पर 60000 करोड़ रुपए के निवेश को छोटे आंकने पर बड़ी बात कही, वहीं अमर सिंह के बहाने उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा।
अमर सिंह के बहाने विपक्ष पर निशाना-

पीएम मोदी ने ‘सूट-बूटवाली सरकार’ के आरोपों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे भी लोग हैं, जिनकी उद्योगपतियों के साथ तस्वीरें तो नहीं हैं, लेकिन ऐसा कोई उद्योगपति नहीं है, जिसके घर पर उन्होंने दंडवत न किया हो। मैं जानता हूं कि कैसे नेताओं के घर बडे-बड़े उद्योगपति घर जाते हैं और चरण वंदना करते हैं। हम उद्योग से नहीं डरते, उद्योगपतियों से नहीं डरते। जब नीयत साफ और इरादे नेक हों तो किसी के साथ खड़े होने और तस्वीर खिंचाने में डर नहीं लगता। आरोप लगाने वालों की मंशा साफ नहीं होती और वे पर्दे के पीछे मुलाकात करते हैं। सामने बैठे पूर्व सपा नेता अमर सिंह की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कि अमर सिंह के पास सबकी हिस्ट्री है।
गरीबों को उनके घरों की चाबी देने का मौका मिला था-

पीएम मोदी ने कहा कि चार वर्षे से हम विकास की योजनाओं को लेकर आगे बढ़ते रहे हैं। लखनऊ भी इसी का एक हिस्सा है। कल भी मुझे यहां इस कार्यक्रम में आने का अवसर मिला था। कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया था। गरीबों को उनके घरों की चाबी देने का मौका मिला था। साढ़े पांच महीने में दूसरी बार मैं उद्योग जगत के लोगों से मिल रहा हूं। यूपी में समिट में 4.5 लाख करोड का रूपय का निवेश का संकल्प लिया गया। हम उसके करीब है।
60000 करोड़ के निवेश को कम मत आंकिए-

सीएम योगी के मंत्री सतीश महाना पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 60000 करोड़ के निवेश के बारे में वो वो ऐसे बोल रहे थे जैसे वो बहुत ही कम है। आपको ज्यादा की भूख है यह बड़ी बात है। लेकिन ये बहुत बड़ा निवेश है। 5 महीने में 60000 करोड़ा का निवेश करना एक बहुत बड़ी सफलता है। प्रधानमंत्री देश को चला पाता है या पटवारी चला पाता है। मुझे खूशी है कि आपने किसी पर ये काम नहीं छोड़ा। आपने सभी ने पॉलिसी बनाई और उसे क्रियान्वान किया। इस 60000 करोड़ को कम मत आकिए। इसमें बहुत मेहनत लगी है। मैं लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं। औद्योगिक गतिविधि से जुड़े राज्य से आया हूं। 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कम नहीं होता। आपको अंदाजा नहीं है कि आपने अकल्पनीय कार्य किया है। मैं जानता हूं पूंजी निवेश में कैसी-कैसी दिक्कत आती है। इन सारे संकटों को पार करते हुए पांच महीने के भीतर यह अवसर लाना, पूंजी निवेश का कार्य आरंभ करना, अद्भुत सफलता है।
ये ग्राउंड ब्रेकिंग नहीं रिकार्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है-

पीएम मोदी ने कहा कि ये ग्राउंड ब्रेकिंग नहीं रिकार्ड ब्रकिग सेरेमनी है। यहां के लिए शासन प्रसासने के लिए नई चीज है। यूपी में निवेश को लोग चैुनौती मानते थे। लेकिन, आज उसे यह अवसर मानते हैं। यूपी विकास का प्रतीक है। इतने कम समय में जिस प्रकार प्रक्रियाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया है। पुराने तौर तरीकों को बदला गया है, ऐसा उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिलता था। मुझे खुशी है कि योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने निवेशकों से संवाद बनाए रखा। Intent को Investment में बदलने के लिए माहौल तैयार किया। Online MoU ट्रैकर हो या क्लीयरेंस के लिए निवेश मित्र जैसा डिजिटल प्लेटफॉर्म। ये यूपी में बिजनेस के लिए बने अनुकूल वातावरण को दर्शाता है। यह नेतृत्व की सफलता है। मुख्यमंत्री से लेकर पटवारी तक सारी टीम एक समान दिशा में सोचकर आगे बढ़ी।
उन्होंने कहा कि दूसरी खुशी की बात है कि आपने इन सारी चीजों को किसी इंडीविजुअल के लिए नहीं छोड़ा। हर सेक्टर के लिए पॉलिसी बनाई। मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा। यहां जो परियोजनाएं शुरु हो रही हैं वो उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं। ये प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक असंतुलन को दूर करने में भी सहायक होंगे। योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने निवेशकों से संपर्क बनाए रखा और निवेश के लिए माहौल तैयार किया। इसके लिए तमाम तरह की सुविधाएं शुरू की गईं और कार्य संस्कृति को बदला।
जल्द होगा एक ट्रिलियन का निवेश-

उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन उत्तर प्रदेश पर बढ़ते भरोसे, उत्साह व विकास का प्रतीक है। मुझे उम्मीद है कि जिस स्पीड से आप आगे बढ़ रहे हैं, उससे एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो परिणाम दिखता है। महात्मा गांधी का जीवन इतना पवित्र था लेकिन उनको बिड़ला जी के साथ रहने में कभी दिक्कत नहीं हुई है, क्योंकि उनकी नीयत साफ थी। ये प्रोजेक्ट्स Digital India और Make in India को नया आयाम देने की दिशा में बहुत बड़े कदम सिद्ध होने वाले हैं।
ये उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सिद्धि है-

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि उस संकल्प को जमीन पर उतारने की कड़ी में बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है। पांच महीने में ये दूसरी बार है जब उद्योग जगत से जुड़े साथियों के साथ मैं यहां लखनऊ में मिल रहा हूं। इससे पहले फरवरी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी आप आए थे। मुझे प्रसन्नता है कि उस संकल्प को ज़मीन पर उतारने की कड़ी में आज बड़ा कदम उठ रहा है। ये नेतृत्व की सफलता है कि इतने कम समय में पूरी टीम एक दिशा में आगे बढ़ी है। अलग-अलग सेक्टर के लिए पॉलिसीज बनीं। ये उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सिद्धि है।
लोगों का रोजगार मिलेगा-
उत्तर प्रदेश में इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए फाईबर बिछाना हो या फिर IT सेंटर स्थापित करना, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी के विकास को नई गति, नई दिशा देने वाला है। आज जो प्रोजेक्ट्स शुरू हुए हैं, उससे दो लाख से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार मिलने वाला है। यहां उद्योग लगेंगे और स्थानीय लोगों को भी अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। आज देश दुनिया के लिए Mobile Manufacturing का हब बनता जा रहा है। इस Manufacturing Revolution की अगुवाई उत्तर प्रदेश कर रहा है। यूपी में 50 से अधिक मोबाइल फोन बनाने वाली फैक्ट्रियां काम कर रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी Manufacturing Unit की भी शुरुआत यहां हो चुकी है।
अटल जी को किया याद-

उन्होंन कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते रहे हैं कि वो ऐसा भारत देखना चाहते हैं जो समृद्ध हो, सक्षम हो और संवेदनशील हो। जहां गांव और शहरों के बीच खाई ना हो। जहां केंद्र और राज्य में,
श्रम और पूंजी में, प्रशासन और नागरिक में गैप ना हो। मेड इन इंडिया को बल दिया जा रहा है। इसका लाभ लघु उद्योगों को मिल रहा है। एक वर्ष में योगी जी के नेतृत्व में जो काम हुआ है, वह शानदार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो