scriptशौक पूरा करने के लिए करते थे मोबाइल की लूट और चोरी, तीन को पुलिस ने दबोचा | Police arrests three in mobile theft case in Amethi | Patrika News

शौक पूरा करने के लिए करते थे मोबाइल की लूट और चोरी, तीन को पुलिस ने दबोचा

locationलखनऊPublished: Jan 21, 2020 08:55:27 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

चोरी और लूट के 5 मोबाइल बरामद.

Arrested

गिरफ्तार

अमेठी. क्राइम ब्रांच और गौरीगंज कोतवाली पुलिस मंगलवार को उस वक्त दंग रह गई जब पकड़े गए तीन लुटेरों ने लूट की अजब-गजब कहानी बताई। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूट और चोरियां किया करते थे। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से चोरी किए गए 5 मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए गौरीगंज पुलिस अभियान चला रही थी। इस क्रम में मंगलवार को कोतवाली प्रभारी परशुराम ओझा अपने सिपाहियों के साथ हमराह चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर लूट व चोरी के मोबाइल बेचने जा रहे। अभियुक्त रंजीत यादव पुत्र राम मिलन यादव निवासी दीनापुर थाना मुंशीगंज, तेजमणि पाठक पुत्र फूलचन्द पाठक निवासी मौजी का पुरवा मुंशीगंज एवं आशीष पुत्र सुभाष झा निवासी संजय गांधी हास्पिटल थाना मुंशीगंज को गौरीगंज-मुसाफिरखाना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि बरामद मोबाइल 29 दिसम्बर 2019 से 14 जनवरी 2020 तक की तारीख में उन्होंने गौरीगंज-मुंशीगंज रोड पर आने-जाने वाले व्यक्तियों से चोरी किए थे। उन्होंने कहा कि हम लोग मोबाइल को चोरी व लूट करके राह चलते व्यक्तियों को व दुकानों पर सस्ते दामों पर बेंच कर अपना शौक पूरा करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो