Lucknow News: मां को सड़क पर छोड़ गए बेटे, 5 घंटे वहीं भीगती रही बुजुर्ग, फिर पुलिस बनी मददगार
लखनऊPublished: Aug 08, 2023 04:46:14 pm
Lucknow News: आपने कई बार सुना होगा कि बच्चों ने बूढ़े मां-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ दिया। जहां उन्हें छत तो नसीब होती है, लेकिन लखनऊ का यह मामला बिल्कुल अलहदा है। यहां बूढ़ी मां को बेटे बारिश में भीगता हुआ सड़क पर छोड़ गए।


बूढ़ी मां को बारिश में भीगता हुआ छोड़ गए बेटे
Lucknow News: आपने कई बार सुना होगा कि बच्चों ने बूढ़े मां-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ दिया। जहां उन्हें छत तो नसीब होती है, लेकिन लखनऊ का यह मामला बिल्कुल अलहदा है। यहां बूढ़ी मां को बेटे बारिश में भीगता हुआ सड़क पर छोड़ गए। मामला लखनऊ के कृष्णानगर थानाक्षेत्र के आलमबाग नहर चौराहे का है। यहां हरदोई की रहने वाली बुजुर्ग महिला को उनके बेटे बारिश में भीगता हुआ बीच सड़क पर छोड़ गए। यहां भीषण बारिश में भी महिला बेटों के इंतजार में वहीं खड़ी रही, जहां बेटे छोड़कर गए थे। कभी वह सड़क पार कर डिवाइडर के पास तक जाती और बेटों को आवाज लगाती तो कभी फिर सड़क किनारे आकर खड़ी हो जाती, बेटों के इंतजार में बुजुर्ग महिला 5 घंटे तक वहीं खड़ी रही।