scriptशख्स ने सड़क पर तोड़ दिया दम, तो कूड़ा गाड़ी में लादकर ले गए उसका शव, वीडियो वायरल होने पर दरोगा समेत 7 सस्पेंड | Police Nagar Palika employee suspend after death body on garbage van | Patrika News

शख्स ने सड़क पर तोड़ दिया दम, तो कूड़ा गाड़ी में लादकर ले गए उसका शव, वीडियो वायरल होने पर दरोगा समेत 7 सस्पेंड

locationलखनऊPublished: Jun 12, 2020 10:02:07 am

यूपी के बलरामपुर जिले में मानवीय संवेदनाएं तार-तार हो गईं…

शख्स ने सड़क पर तोड़ दिया दम, तो कूड़ा गाड़ी में लादकर ले गए उसका शव, वीडियो वायरल होने पर दरोगा समेत 7 सस्पेंड

शख्स ने सड़क पर तोड़ दिया दम, तो कूड़ा गाड़ी में लादकर ले गए उसका शव, वीडियो वायरल होने पर दरोगा समेत 7 सस्पेंड

बलरामपुर. यूपी के बलरामपुर जिले में मानवीय संवेदनाएं उस वक्त तार-तार हो गईं जब सड़क के किनारे फुटपाथ पर मर गये एक अधेड़ का शव कूड़ा गाड़ी में डालकर कोतवाली लाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में एक दारोगा और दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। जबकि कूड़ा गाड़ी में शव लादने वाले नगरपालिका के चार कर्मचारियों को भी निलम्बित किया गया है।
कूड़ा गाड़ी में ले गए शव

घटना कोतवाली उतरौला तहसील मुख्यालय की है। यहां सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के सहजौरा गांव का रहने वाला अनवर अली उर्फ झिनकन उतरौला तहसील में अपने काम के सिलसिले में आया था। तहसील गेट के सामने अनवर अली की अचानक तबीयत बिगड़ी तो वह फुटपाथ पर ही लेट गया। फुटपाथ पर ही अनवर अली की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मेडिकल की टीम को बुलाया। मेडिकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर कोरोना जांच के लिये शव का सैम्पल भी लिया। इसके बाद पुलिस ने नगरपालिका उतरौला की कूडा गाड़ी को बुलाया और बड़े ही अमानवीय तरीके से पुलिस की मौजूदगी में नगरपालिका कर्मचारियों ने शव को कूड़ा गाड़ी में लादकर कोतवाली उतरौला तक पहुंचाया।
दरोगा समेत सात सस्पेंड

शव के साथ किये गये इस अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद बलरामपुर एसपी देवरंजन वर्मा ने वीडियों में दिखाई पड़ रहे उतरौला कस्बे के इंचार्ज आरके रमन और दो सिपाहियो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर उतरौला नगर पालिका के उन चार कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया है जो शव को कूड़ा गाड़ी में डालकर ले गये थे। इस मामले में एसडीएम उतरौला और सीओ उतरौला की संयुक्त जांच टीम बनाई है, जो मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो