scriptसीएम योगी बोले- 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी तय करने वाला बजट, विपक्ष ने कहा- जनता से छलावा | political reactions on up budget 2020 21 | Patrika News

सीएम योगी बोले- 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी तय करने वाला बजट, विपक्ष ने कहा- जनता से छलावा

locationलखनऊPublished: Feb 18, 2020 06:16:04 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बजट की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे सिरे से नकार दिया

सीएम योगी बोले- 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी तय करने वाला बजट, विपक्ष ने कहा- जनता से छलावा

सीएम योगी बोले- 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी तय करने वाला बजट, विपक्ष ने कहा- जनता से छलावा

लखनऊ. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लाल सूटकेस के लेकर विधानसभा पहुंचे। सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए बजट पेश किया। साथ ही अपनी सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र भी किया। बीच-बीच में वह कविताएं भी पढ़ते रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अच्छा बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को बधाई दी और कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 का बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में प्रदेश की भूमिका तय करने वाला है। भले ही मुख्यमंत्री बजट की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे सिरे से नकार दिया। बसपा प्रमुख मायावती ने इसे कागजी तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इसे किसानों और युवाओं के साथ धोखा करार दिया। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार के यूपी बजट में न कोई विजन है और न ही कोई रोडमैप।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो