scriptइंदिरानगर की हवा सबसे जहरीली, अलीगंज में सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण | Pollution in lucknow news update | Patrika News

इंदिरानगर की हवा सबसे जहरीली, अलीगंज में सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण

locationलखनऊPublished: Nov 01, 2018 03:27:24 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आइआइटीआर) की रिपोर्ट में राजधानी के रिहायशी इलाकों में कमर्शियल इलाकों से ज्यादा प्रदषण पाया गया है।

gg

इंदिरानगर की हवा सबसे जहरीली, अलीगंज में सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण

लखनऊ. भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आइआइटीआर) की रिपोर्ट में राजधानी के रिहायशी इलाकों में कमर्शियल इलाकों से ज्यादा प्रदषण पाया गया है। खास बात यह है कि इंदिरानगर और चारबाग की एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है। वहीं विकास नगर, अलीगंज में भी जबर्दस्त प्रदूषण है। रिहायशी इलाकों में गोमती नगर में प्रदूषण सबसे कम पाया गया है। इंदिरा नगर में पीएम 2.5 सबसे अधिक 107.8 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर के स्तर में पाया गया। यह मानक 60 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर से लगभग दो गुना ज्यादा है। विकास नगर में प्रदूषण स्तर 105.5, अलीगंज में 102.5, व गोमती नगर में 96.8 रिकार्ड किया गया। आवासीय व रिहायशी इलाके ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र अमौसी में भी प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है।
-अलीगंज में रात में सर्वाधिक शोर, इंदिरानगर दूसरे नंबर पर

आईआईटीआर के मुताबिक अलीगंज में सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण है। पिछले दिनों ये 71.9 डेसिबल पाया गया जो सामान्य से काफी अधिक है। इसके बाद गोमतीनगर(71.5) , इंदिरानगर(70.9) व विकासनगर(66.3) डेसिबल हैं।आवासीय व रिहायशी इलाके ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र अमौसी में भी प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है।भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आइआइटीआर) के निदेशक प्रो.आलोक धावन ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि महज एक-दो जगह पर एयर क्वालिटी की नापजोख कर पूरे शहर को प्रदूषित कहना कतई सही नहीं है।
बता दें कि वायु प्रदूषण के मामले में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहने वाले 15 शहरों में से 11 यूपी के हैं। इनमें गाजियाबाद सबसे ऊपर रहा, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 451 पर दर्ज की गई। गुरुग्राम 426 एक्यूआई के साथ देश का दूसरा सबसे वायु प्रदूषित शहर बना।इसके बाद बुलंदशहर 414, फरीदाबाद 413, नोयडा 408, हापुड़ 403 और बागपत 401 रहे। दिल्ली का एक्यूआई 401 और लखनऊ का 314 दर्ज किया गया है। इस लिहाज से यूपी के पांच शहर दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित मिले। इन सभी को लाल व गहरे लाल वर्गों में रखा गया है, यानी ऐसे शहर, जिनकी हवा में सांस लेना स्वस्थ व्यक्ति को भी बीमार बना सकता है। इन पंद्रह शहरों में हुबली 314 के साथ शामिल रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो