scriptदुग्ध उत्पादकों से जुडऩे का आह्वान | Milk producers urged to join | Patrika News

दुग्ध उत्पादकों से जुडऩे का आह्वान

locationजयपुरPublished: Nov 05, 2015 06:12:00 pm

Submitted by:

Nikhil swami

उरमूल डेयरी संचालक बोर्ड की बुधवार को यहां वेटरनरी ऑडिटॉरियम में हुए 29
वीं वार्षिक आमसभा में दुग्ध उत्पादकों की समस्याएं सुनने के साथ ही दुग्ध
उत्पादकों से ज्यादा-ज्यादा जुडऩे का आह्वान किया गया।

उरमूल डेयरी संचालक बोर्ड की बुधवार को यहां वेटरनरी ऑडिटॉरियम में हुए 29 वीं वार्षिक आमसभा में दुग्ध उत्पादकों की समस्याएं सुनने के साथ ही दुग्ध उत्पादकों से ज्यादा-ज्यादा जुडऩे का आह्वान किया गया।


संघ के अध्यक्ष रेंवतराम सियाग की अध्यक्षता में हुई सभा में संचालक मण्डल के सभी निर्वाचित सदस्यों के साथ ही प्रबंध संचालक आरके सुथार, पशु आहार संयंत्र प्रबंधक एसएन पुरोहित सहित अन्य डेयरी अधिकारी मौजूद थे।


सियाग ने कहा कि आर्थिक एवं सहकारिता क्षेत्र में संघ को मजबूती देने के लिए दुग्ध उत्पादकों का जुड़ाव बढ़ाना होगा।

संचालक मण्डल सदस्य हुकमाराम बिश्नोई ने पशु आहार की दरों में कमी एवं खरीद दुग्ध की दरों में बढ़ोतरी का आग्रह किया।

वरिष्ठ सदस्य गंगाराम ने दूध की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। इस दौरान पूर्व बैठक में हुए निर्णयों का अनुमोदन किया गया।

उत्पादकों ने लगाए आरोप
आमसभा में कुछ दुग्ध उत्पादक डेयरी की दूध संकलन व्यवस्था से नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि डेयरी प्रशासन जहां दूध का संकलन करता है,

वहां दूध की जांच नहीं करता और बाद में गुणवत्ता पर सवाल उठाए जाते हैं। दूध की जांच संग्रहण केन्द्रों पर होनी चाहिए। डेयरी प्रबंध संचालक ने जल्द व्यवस्थाओं में सुधार का आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो